Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Junior Hockey Championship: फाइनल में पहुंचे MP और चंडीगढ़, ओडिशा और हरियाणा को मिली सेमिफाइनल में हार

    औद्योगिक नगर स्मार्ट सिटी राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में चंडीगढ़ ने हरियाणा को हरा दिया। इसके अलावा मध्यप्रदेश ने ओडिशा को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। गौरतलब है कि पहला सेमी फाइनल बुधवार की शाम को खेला गया।

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Wed, 21 Jun 2023 11:41 PM (IST)
    Hero Image
    फाइनल में पहुंचे MP और चंडीगढ़, ओडिशा और हरियाणा को मिली सेमिफाइनल में हार

    जागरण संवाददाता, राउरकेला: ओडिशा की औद्योगिक नगर स्मार्ट सिटी राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जारी है।

    इसी कड़ी में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में चंडीगढ़ ने हरियाणा को हरा दिया। इसके अलावा मध्यप्रदेश ने ओडिशा को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

    फाइनल में पहुंची चंडीगढ़

    गौरतलब है कि पहला सेमी फाइनल बुधवार की शाम को खेला गया, जिसमें हरियाणा को हराकर चंडीगढ़ फाइनल पहुंच गया है।

    चंड़ीगढ़ की ओर से खेल की शुरूआत से ही आक्रमक रुख अपनाया गया, जिसका लाभ उसे 6वें मिनट पर मिला।टीम की ओर से सुरेंद्र सिंह ने गेंद को पोस्ट पर डालकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

    वहीं दीपक कुमार ने 12वें मिनट पर टीम को मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी थी।

    इसके बाद दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करती दिखीं, लेकिन दूसरे हाफ के 59वें मिनट पर टीम की ओर से सुरेंद्र सिंह दूसरा गोल करते हुए अपने टीम का स्कोर 3-0 पर ले गया था।

    खेल के अंतिम समय 60वें मिनट पर हरियाणा के अमित खासा ने एक गोल कर अपनी टीम का स्कोर शून्य से एक पर ले आया था।

    एमपी ने ओडिशा को दी मात

    उधर दूसरा सेमी फाइनल मध्यप्रदेश व ओडिशा के बीच खेला गया। हाफ टाइम तक मध्य प्रदेश तीन गोल तथा ओडिशा दो गोल कर मैदान में डटी हुई थी।

    निर्धारित समय पर दोनों ही टीमें 4-4 की बराबरी पर रहीं, जिसके कारण मैच का निर्णय पेनल्टी शूट आउट के जरिए किया गया।

    इसमें मध्यप्रदेश ने ओडिशा को 12-11 से हरा दिया। इससे पहले एमपी की ओर से मो. जैद खान ने 14 वें मिनट पर, अली महमद ने 17वें मिनट पर, मोहित कर्मा ने 29 वें मिनट पर तथा जमीर मोहम्मद ने 39वें मिनट पर एक-एक गोल दागा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा की ओर से दीपक मिंज ने 24वें मिनट पर, अकाश सोरेंग ने 31वें मिनट पर, अनमोल एक्का ने 39वें मिनट पर तथा प्रताप टोप्पो ने 54वें मिनट पर एक-एक गोल दागा था।

    एमपी और चंडीगढ़ आमने-सामने

    अब गुरुवार को फाइनल में चंडीगढ़ व मध्यप्रदेश एक दूसरे से टकराएगी, जबकि तीसरे व चौथे स्थान के लिए ओडिशा व हरियाणा की टीम टकराएगी।