Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा के शराब कारोबारी बिक्रम साहू पर दूसरे दिन भी Income Tax का छापा, 7 करोड़ रुपये नकद जब्त

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 12:19 PM (IST)

    Odisha News आयकर विभाग ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन ओडिशा के अनुगुल में शराब कारोबारी बिक्रम किशोर साहू की संपत्तियों पर अपना अभियान तेज कर दिया। साहू से जुड़े 15 अलग-अलग परिसरों में कर चोरी गतिविधियों की जांच के प्रयास में व्यापक जांच की जा रही है। इस बीच बिक्रम साहू को करदगड़िया इलाके में उनके आवास से हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    ओडिशा में शराब कारोबारी के ठिकाने पर इनकम टैक्स का छापा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha News: आयकर विभाग ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन ओडिशा के अनुगुल में शराब कारोबारी बिक्रम किशोर साहू की संपत्तियों पर अपना अभियान तेज कर दिया। साहू से जुड़े 15 अलग-अलग परिसरों में कर चोरी गतिविधियों की जांच के प्रयास में व्यापक जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, बिक्रम साहू को करदगड़िया इलाके में उनके आवास से हिरासत में लिया गया है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों को साहू की एक संपत्ति से भारी मात्रा में नकदी, लगभग 7 करोड़ रुपये मिले हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि अन्य स्थानों पर भी बड़ी रकम बरामद हुई है।

    बिक्रम साहू के पास होटल से लेकर पेट्रोल स्टेशन तक

    बिक्रम साहू, अपने शराब उद्योग से परे व्यावसायिक हितों के लिए जाने जाते हैं। उनके हालिया अधिग्रहणों में से एक पुरी में एक प्रमुख होटल भी शामिल है, जिसे सिर्फ छह महीने पहले उन्होंने 35 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।वह शराब डिपो और पेट्रोल स्टेशन के संचालन के साथ-साथ अनुगुल में एक अन्य होटल के भी मालिक हैं।

    कई स्थानों पर की गई छापामारी

    साहू के खिलाफ कर चोरी के आरोपों के बीच तालचेर, कामाख्यानगर, पारलाखेमुंडी, पुरी और भुवनेश्वर सहित कई स्थानों पर छापेमारी की गई।अभी तक, आयकर विभाग ने कार्यवाही पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।