ड्यूटी छोड़ मस्त Video बनाने में जुटे थे पुलिसकर्मी, गुस्से से तमतमाए SP ने मौके पर पहुंच छीन लिया मोबाइल
प्रभु जगन्नाथ बड़े भाई श्री बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा को गुडिंचा मंदिर ले जाने के रास्ते लोगों की भारी भीड़ थी। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और शासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी लेकिन ये सभी ड्यूटी छोड़ वीडियो बनाने में लगे हुए थे। एसपी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सबसे मोबाइल फोन छीन लिए।

शेषनाथ राय, भुवनेश्वर। पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों का मोबाइल फोन छीनने की घटना इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस कर्मचारी अपना काम छोड़कर पहंडी बिजे का दृश्य अपनी मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे।
भगवान को गुडिंचा मंदिर ले जाने के रास्ते भक्तों की भारी भीड़
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात लगभग 8 बजे रथ पर विराजमान चतुर्धा विग्रह को आड़प मंडप में लाया जा रहा था। भगवान जगन्नाथ की पहंडी नीति चल रही थी। इससे पहले बड़े भाई श्री बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा सहित सुदर्शन की पहंडी खत्म हो चुकी थी। दैतापति सेवक भगवान को गुंडिचा मंदिर ले जा रहे थे। भगवान के इस दृश्य को देखने के लिए गुंडिचा मंदिर के सामने भक्तों की भारी भीड़ थी।
ड्यूटी छोड़ वीडियो बनाने में लगे पुलिसकर्मी
जय जगन्नाथ नयन पथ गामी भव तुमे, जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ के उद्घोष से पूरा गुंडिचा मंदिर परिसर गूंजयमान हो रहा था। इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।
हालांकि, कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करने के बदले मोबाइल फोन के माध्यम से भगवान के आगमन के दृश्य को रिकॉर्ड कर रहे थे। यह मामला एसपी डॉ. के विशाल सिंह के संज्ञान में आया। सूचना केंद्र से एसपी तुरंत बैरिकेड पर गए और भगवान के आगमन का दृश्य रिकॉर्ड कर रहे पुलिसकर्मियों के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया।
एसपी की तारीफों के पुल बांध रहे लोग
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात 40 से अधिक पुलिस अधिकारियों, कॉन्स्टेबलों और रैपिड एक्शन फोर्स के सुरक्षाकर्मियों के हाथों से पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल फोन छीन लिए। पुलिस अधीक्षक के इस कदम की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। लोगों का कहना है कि सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए, ना की मोबाइल से वीडियो बनानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।