Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: STF की छापेमारी में 34 लाख रुपये की कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 12:29 PM (IST)

    कटक और भुवनेश्वर में क्राइम ब्रांच एसटीएफ ने एक कोरियर कंपनी पर छापा मारकर 34 लाख रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया। हिमाचल प्रदेश में बने इस नकली सिरप को कटक की एक फर्जी एजेंसी मंगवा रही थी। पुलिस ने एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। भुवनेश्वर में भी छापेमारी की जा रही है।

    Hero Image
    एसटीएफ ने छापेमारी में कटक से 34 लाख रुपये की कफ सिरप बरामद की। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, कटक। ट्विन सिटी कटक और भुवनेश्वर में निषिद्ध कफ सिरप लिंक का पता चला है। कटक से गुरुवार की शाम को भारी मात्रा में मिश्रित कफ सिरप जब्त की गई है। क्राइम ब्रांच एसटीएफ बादामबाड़ी न्यू एलआईसी कॉलोनी में मौजूद एक कोरियर संस्थान में छापेमारी करते हुए लगभग 34 लाख रुपये की कफ सिरप जब्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में कोरियर संस्थान के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में विनसिरेक्स कफ सिरप के नाम पर कोडिंग मिलाकर एक कफ सिरप तैयार की जा रही थी।

    उस सिरप को कटक के एक फर्जी दवाई एजेंसी न्यू एलआईसी कॉलोनी में मौजूद करियर संस्थान के माध्यम से आमदनी कर रहा था। इसके बारे में क्राइम ब्रांच एसटीएफ को खुफिया सूत्रों से खबर मिली। उस खबर के आधार पर एसटीएफ की टीम पार्सल को ट्रैक किया था।

    पार्सल न्यू एलआईसी कॉलोनी के कार्यालय में पहुंचने के बाद एसटीएफ, कटक जिला प्रशासन, बादामबाड़ी थाना पुलिस, ड्रग्स कंट्रोल ब्यूरो को लेकर गठित टीम संयुक्त तौर पर छापेमारी किया था। इसमें कुल 56 पेटी पार्सल जब्त हुई है।

    हर एक पेटी में लगभग 300 बोतल कफ सिरप यानी कुल मिलकर 17000 बोतल पेटी में मौजूद था। हर एक बोतल की कीमत 199 है। इस कफ सिरप पर पूरी तरह से पाबंदी लगाया गया है।

    ऐसे में कटक की फर्जी दवाई एजेंसी किस तरह से इसे मंगा कर कारोबार करता था, उस कारोबार के पीछे का क्या रहस्य है, उसके बारे में अधिक छानबीन शुरू की गई है। इसको लेकर क्राइम ब्रांच एसटीएफ की टीम भुवनेश्वर मंचेश्वर इलाके में भी छापेमारी करने की सूचना मिली है।