Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: राउरकेला में लकड़बग्घे का आतंक, सात भेड़ को बना लिया अपना शिकार; वन विभाग ने लोगों को दी ये सलाह

    राउरकेला के गांवों में इन दिनों लकड़बग्घे का आतंक जारी है। कुछ दिनों से रात के समय गांवाें में आकर भेड़ व बकरियों का अपना शिकार बना रहे हैं। आलम यह है कि अब तक गांवों में सात से अधिक भेड़ों को मार कर खाया है एवं दो दर्जन से अधिक को घायल कर चुका है। ऐसे में आस-पास के लोगों में भय का माहौल है।

    By Mahendra Mahato Edited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 02 Jan 2024 04:47 PM (IST)
    Hero Image
    Odisha News: राउरकेला में लकड़बग्घे का आतंक, सात भेड़ को बना लिया अपना शिकार;

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला के लहुणीपाड़ा प्रखंड स्थित महुलपादा रेंज के डलेइसरा सेक्शन के गांवों में इन दिनों लकड़बग्घा का आतंक है। कुछ दिनों से रात के समय यह गांवाें में आकर भेड़ व बकरियों का शिकार कर रहा है। अब तक इन गांवों में सात से अधिक भेड़ों को मार खाया है एवं दो दर्जन से अधिक को जख्मी कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी गांवाें में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मुआवजा देने का भरोसा दिया। इसके अलावा ग्रामीणाें को खुले घेरे वाले गोहाल में भेड़-बकरियों को नहीं रखने की सलाह दी। वन विभाग के कर्मी लकड़बग्घे की गतिविधि पर नजर रख रही है।

    27 दिसंबर को पहली बार लकड़बग्घा इलाके में आया

    महुलपादा वन क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लकड़बग्घा का उत्पात जारी है। 27 दिसंबर को पहली बार यह महुलपादा गांव में पहुंचा था। भेड़ पर हमला किया। महुलपदा गांव के कुंवर के घर के आंगन में बंधे तीन भेड़ों को मार डाला, जबकि चार को जख्मी कर भाग गया।

    इस लकड़बग्घे ने गांव के कुना नायक व भुनेश्वर नायक के गोहाल में घुसकर भेड़ों को जख्मी कर दिया। लकड़ी के घेरे को फांदकर वह कुना नायक के गोहाल में घुसा एवं दो भेड़ों को जख्मी कर दिया, जबकि भुनेश्वर के दो भेड़ाें को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसकी बाद में मौत हाे गई। तीन भेड़ जख्मी हैं।

    लकड़बग्घे ने चार भेड़ाें को घायल कर दिया

    वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जख्मी भेड़ाें का इलाज कराया। 30 दिसंबर को उस लकड़बग्घे ने चार भेड़ाें को जख्मी कर दिया। इस तरह बकरी व भेड़ाें पर हमले के कारण उनकी मौत हो रही है। सात भेड़ व बकरियों की मौत हाे गई, जबकि दो दर्जन से अधिक जख्मी हो गए हैं।

    वन विभाग की ओर से लोगों के खुले में भेड़ बकरी न बांधने की सलाह दी गई है। फोरेस्टर सरिता महंतो व टीम के द्वारा लकड़बग्घे पर नजर रखी जा रही है।

    ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: 'जगन्नाथ' महाप्रभु को अयोध्या से आया निमंत्रण, स्वागत समिति ने इन सामानों के साथ किया आमंत्रित

    ये भी पढ़ें: स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती हत्याकांड: क्यों ना हो सीबीआई जांच, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब