Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News कटक में बम बनाते समय भीषण विस्फोट, उड़ी घर की छत, एक की दर्दनाक मौत

    Updated: Fri, 30 May 2025 07:39 AM (IST)

    कटक जिले में बम बनाते समय एक घर में भीषण विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि घर की छत फट गई और शटर का दरवाजा 50 फीट दूर जा गिरा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जांच में पुलिस को कुछ बिना फटे बम भी मिले हैं।

    Hero Image
    बन बनाने के दौरान हुआ तेज धमाका

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। कटक जिले के नेमाल थाना क्षेत्र में झाड़ेश्वरपुर मनानगढ़ में गुरुवार देर रात को हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। धमाका इतना तेज था कि जिस घर में बम बनाया जा रहा था, उसकी छत फट गई। इसके साथ ही शटर का दरवाजा उड़ गया और करीब 50 फीट दूर जाकर गिरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक नाहलपुर इलाके के रहने वाले शेख दुखा (55) ने मनानगढ़ में व्यवसाय के लिए एक घर किराए पर लिया था। लोगों को दिखाने के लिए फेरी के व्यवसाय के लिए एक कमरा किराए पर लिया था, लेकिन घर में वह आपराधिक कार्य करता था।

    बम बनाने के दौरान धमाका

    गुरुवार देर रात को वह घर के अंदर बम बना रहा था कि अचानक बम फट गया। धमाके में दुखा के हाथ-पैर फट गए, जबकि उसके शरीर के विभिन्न हिस्से जल गए हैं। धमाके की आवाज इतनी भयानक थी कि स्थानीय लोग डर के मारे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

    धमाके में घर की छत फट गई और दीवार टूट गई है। इतना ही नहीं घर का शटर दरवाजा करीब 50 मीटर दूर गिरा मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर नेमाल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुखा को बचाकर निश्चिंतकोइली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर पुलिस उसे कटक के एक अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    वहीं, शुक्रवार तड़के कटक ग्रामीण के एसपी प्रतीक सिंह, सालेपुर एसडीपीओ विरंचि नारायण पति और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने खोजी कुत्ते, वैज्ञानिक टीम, बम निरोधक दस्ते के साथ विस्फोट स्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।

    जांच के दौरान पुलिस ने घर के अंदर से कुछ बिना फटे बम बरामद किए।अब यहां सवाल उठता है कि क्या दुखा वास्तव में अकेले यह काम कर रहा था या उसके साथ कोई और था, पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वह खुद अपराध कर रहा था या किसी अन्य अपराधी को बम की आपूर्ति कर रहा था।

    दूसरी तरफ यह भी संदेह जताया गया है कि दुखा ने घर किराए पर क्यों लिया था, जब उसका अपना घर ज्यादा दूर नहीं है। पुलिस ने बताया कि नेमाल पुलिस थाने में मामला (131/25) दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner