Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: हीराकुड डैम का बढ़ा जलस्तर, 23 जुलाई को महानदी में छोड़ा जाएगा पानी; तट से दूर रहने का अलर्ट जारी

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 07:17 PM (IST)

    ओडिशा में विश्व प्रसिद्ध हीराकुड बांध के ऊपरी मुहाने पर जारी बारिश और छत्तीसगढ़ के कलमा बैराज से महानदी में बाढ़ का पानी छोड़े जाने से हीराकुड बांध के जलभंडार का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए रविवार 23 जुलाई के दिन हीराकुड बांध से बाढ़ का पानी छोड़े जाने का निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    हीराकुद डैम का बढ़ा जलस्तर, 23 जुलाई को महानदी में छोड़ा जाएगा पानी; तट से दूर रहने का अलर्ट जारी

    संवाद सूत्र, संबलपुर: ओडिशा में विश्व प्रसिद्ध हीराकुड बांध के ऊपरी मुहाने पर जारी बारिश और छत्तीसगढ़ के कलमा बैराज से महानदी में बाढ़ का पानी छोड़े जाने से हीराकुड बांध के जलभंडार का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए रविवार, 23 जुलाई के दिन हीराकुड बांध से बाढ़ का पानी छोड़े जाने का निर्णय लिया गया है।

    इस बारे में जारी विज्ञप्ति में हीराकुड बांध के अतिरिक्त मुख्य अभियंता की ओर से बताया गया है कि रविवार, 23 जुलाई के पूर्वाह्न नौ बजे, हीराकुड बांध के जलभंडार से चलित वर्ष का पहला पानी महानदी में छोड़ा जाएगा।

    महानदी तट के लोग रहें सतर्क

    ऐसे में, महानदी तट के विभिन्न जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। महानदी में बाढ़ का पानी छोड़े जाने से न केवल महानदी बल्कि इसकी शाखा नदियों में भी बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है।

    अनहोनी से पहले ही चेताया

    ऐसे में, महानदी में पानी छोड़े जाने के दौरान महानदी का उपयोग करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अगर इस दौरान कोई अनहोनी हुई तो इसके लिए बांध प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा।

    गौरतलब है कि गुरुवार, 20 जुलाई के अपराह्न तीन बजे तक, हीराकुड बांध के जलभंडार का जलस्तर 611.75 फुट रिकॉर्ड किया गया था।