Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: हीराकुंड बांध के 20 गेटों से छोड़ा जा रहा है महा नदी में पानी, कई जिलों में बढ़ा बाढ़ का खतरा

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 05:21 PM (IST)

    संबलपुर में हीराकुद बांध के ऊपरी मुहाने पर लगातार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ रहा है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए रविवार को बांध के 20 गेट खोलकर महानदी में पानी छोड़ा गया। इससे संबलपुर सोनपुर बऊद और नयागढ़ जिलों को खतरा नहीं है लेकिन जिलाधीशों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। गेट खोलने से पहले पूजा अर्चना की गई।

    Hero Image
    हीराकुद बांध के बीस गेट से महानदी में छोड़ा जा रहा पानी। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, संबलपुर। हीराकुंड बांध के ऊपरी मुहाने पर पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश की वजह से महानदी पर निर्मित विश्व प्रसिद्ध हीराकुंड बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

    इस जलस्तर को नियंत्रित करने की लिए रविवार छह जुलाई को बांध के 20 गेट खोलकर महानदी में बाढ़ का पानी छोड़ा जा रहा है।

    इस पानी से भले ही महानदी तट के संबलपुर, सोनपुर, बऊद और नयागढ़ जैसे जिलों को वर्तमान कोई खतरा नहीं है, लेकिन बांध प्रबंधन की ओर से संबद्ध जिलाधीशों को पहले से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

    रविवार के पूर्वाह्न प्रचलित परंपरा के अनुसार बांध के गेट खोले जाने से पहले पूजा अर्चना और भजन कीर्तन किया गया और हमेशा की तरह 10 बजे सबसे पहले बांध का सात नंबर का स्लुइस गेट खोला गया।

    इसके बाद और अन्य सात गेट खोले गए। आठ गेटों से महानदी में प्रति सेकंड एक लाख 57 हजार 208 घन फुट पानी छोड़ा जा रहा था। बांध प्रबंधन के सूत्र के अनुसार, वर्तमान में 20 गेटों से पानी खोले जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर 12 बजे तक की स्थिति-

    • हीराकुद बांध का जलस्तर- 610 फुट
    • जलभंडार में प्रवेश करता पानी - प्रति सेकंड 2 लाख 28 हजार 083 घनफुट
    • बांध से छोड़ा जा रहा पानी- प्रति सेकंड 1 लाख 57 हजार 208 घनफुट
    • बांध के ऊपरी मुहाने पर बारिश- 56.98 मिमी
    • बांध के निचले मुहाने पर बारिश- 18.58 मिमी