Odisha Flood: हीराकुद बांध के 24 गेट खुले, सोनपुर और बऊद में अलर्ट
महानदी में बाढ़ के कारण हीराकुद बांध का जलस्तर बढ़ गया है जिससे बांध के 24 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इससे संबलपुर सोनपुर बऊद नयागढ़ जैसे जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और प्रशासन को अलर्ट किया गया है। बांध के ऊपरी मुहाने पर बारिश से जलभंडार में पानी प्रवेश कर रहा है जिससे जलस्तर बढ़ रहा है।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। महानदी में बाढ़ का पानी प्रवाहित होने से इस पर निर्मित हीराकुद बांध का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसे नियंत्रित करने की खातिर अबतक बांध के 24 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
बांध के 24 गेट खुलने से महानदी तट के संबलपुर, सोनपुर, बऊद, नयागढ़ समेत कई अन्य जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इसे लेकर संबद्ध जिला प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है।
हीराकुद बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों से हीराकुद बांध के ऊपरी मुहाने पर जारी बारिश से महानदी और शाखा नदियों का पानी बांध के जलभंडार में प्रवेश कर रहा है, जिससे बांध का जलस्तर बढ़ने लगा है।
इसे नियंत्रित करने की खातिर बांध के गेटों को खोलकर महानदी में बाढ़ का पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे खतरा पैदा हो गया है। संबलपुर- सोनपुर मार्ग पर स्थित स्थानीय गुंडेरपुर ब्रिज पर बाढ़ का पानी प्रवाहित होने से यातायात प्रभावित हुई है।
शुक्रवार, पांच सितंबर की शाम छह बजे तक, बांध का जलस्तर 626.58 फुट रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान बांध के जलभंडार में प्रति सेकंड 3 लाख 99 हजार 295 घनफुट पानी प्रवेश कर रहा था, जबकि बांध के 24 गेटों से प्रति सेकंड 4 लाख 24 हजार 705 घनफुट पानी महानदी में छोड़ा जा रहा था।
ऐसा बताया गया है कि बीते चौबीस घंटे के दौरान बांध के ऊपरी मुहाने पर बुधवार के मुकाबले बारिश की मात्रा कम हुई है। बीते चौबीस घंटे के दौरान ऊपरी मुहाने पर 11.18 मिमी और निचले मुहाने पर 06.80 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।