Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के हाथ लगा बड़ा खजाना! इस राज्य में मिला 20 टन सोने का भंडार; जल्द होगी गोल्ड माइनिंग के लिए नीलामी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 11:09 AM (IST)

    ओडिशा में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) को 6 जिलों में 10 से 20 टन सोने के भंडार मिले हैं। ये जिले हैं देवगढ़ सुंदरगढ़ नवरंगपुर केंदुझर अनुगुल और कोरापुट। सरकार इन खदानों की नीलामी करने की तैयारी कर रही है। खनन मंत्री विभूति भूषण जेना के अनुसार मयूरभंज मलकानगिरी संबलपुर और बौद्ध में भी सोने की खोज जारी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। खनिज संपदा से भरपूर ओडिशा की धरती अब सोने के भंडार के लिए भी चर्चा में है।

    जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की ताजा रिपोर्ट में राज्य के 6 जिलों की जमीन के नीचे करीब 10 से 20 टन सोना दबा हुआ पाया गया है। इस खोज के बाद सरकार ने खदानों की नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों में मिला सोना

    जानकारी के मुताबिक, सोने का यह देवगढ़ के अड़स-रामपल्ली, सुंदरगढ़, नवरंगपुर, केंदुझर, अनुगुल और कोरापुट जिलों में होने की जानकारी जीएसआई की टीम के लम्बे सर्वे और परीक्षण के बाद मिली है।

    बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में सोने की सांद्रता इतनी है कि यहां बड़े पैमाने पर खनन संभव हो सकेगा।

    सरकार ने शुरू की तैयारी

    खनन मंत्री विभूति भूषण जेना के अनुसार, देवगढ़ के अड़स-रामपल्ली, सुंदरगढ़, नवरंगपुर, केंदुझर, अनुगुल और कोरापुट जिलों में सोना पाया गया है।

    वहीं, मयूरभंज, मलकानगिरी, संबलपुर और बौद्ध में सोने की खोज अभी भी जारी है। राज्य सरकार जल्द ही सोने की खदानों की नीलामी करने की तैयारी में है।

    इसके लिए प्रारंभिक प्रयास शुरू हो चुके हैं। देवगढ़ में स्थित खदान की नीलामी के लिए ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन (ओएमसी) और जीएसआई मिलकर काम कर रहे हैं।

    रोजगार और राजस्व में बढ़ोतरी

    विशेषज्ञों का कहना है कि अगर खनन सफल रहा तो राज्य की आय में भारी बढ़ोतरी होगी। स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। खनन से जुड़ी सहायक उद्योगों को भी फायदा होगा। ओडिशा देश के सोना उत्पादन में एक नई पहचान बना सकेगा।

    पर्यावरण और स्थानीय हितों पर जोर

    सरकार ने साफ किया है कि खनन कार्य पर्यावरणीय मानकों के तहत ही होगा। साथ ही, प्रभावित गांवों और स्थानीय लोगों के पुनर्वास व विकास का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

    देश के लिए भी बड़ी राहत

    गौरतलब है कि भारत हर साल करीब 700 से 800 टन सोने का आयात किया जाता है, जबकि घरेलू उत्पादन महज 1.6 टन ही है। ऐसे में अगर ओडिशा की खदानों को उत्पादन के लिए तैयार किया गया तो आयात पर निर्भरता काफी हद तक कम हो सकती है।

    विशेषज्ञों का कहना है कि इससे विदेशी मुद्रा की भारी बचत होगी और देश को आर्थिक मजबूती भी मिलेगी।