देश के इस राज्य में मिला सोने का भंडार, जल्द शुरू होगा निकालने का काम, खनन मंत्री ने किया कंफर्म
ओडिशा के देवगढ़ और केन्दुझर जिलों में लगभग 1996 किलोग्राम सोने का भंडार मिला है। राज्य के मंत्री बिभूति भूषण जेना ने विधानसभा में बताया कि देवगढ़ के आदाश क्षेत्र में 1685 किलो और केन्दुझर के गोपुर क्षेत्र में 311.07 किलो सोना मिला है। सरकार इन भंडारों के दोहन के लिए आवश्यक कदम उठाएगी यदि यह आर्थिक रूप से व्यावहारिक पाया जाता है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के देवगढ़ और केंदुझर जिलों में करीब 1,996 किलो सोने का भंडार मिला है। यह जानकारी राज्य के मंत्री बिभूति भूषण जेना ने विधानसभा में दी है।
मंत्री ने कहा है कि लगभग 1,685 किलो सोना देवगढ़ के आदाश क्षेत्र में और 311.07 किलो सोना केंदुझर के गोपुर क्षेत्र में पाया गया है। इस संबंध में इस्पात एवं खनन मंत्री जेना ने बीजद विधायक अश्विनी पात्रा के प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आदाश क्षेत्र में सर्वेक्षण का कार्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जीएसआई) ने किया, जबकि गोपुर क्षेत्र का सर्वेक्षण जीएसआई ने राज्य के खनन एवं भूविज्ञान निदेशालय के सहयोग से किया।
मंत्री जेना ने कहा कि ओडिशा सरकार इन सोने के भंडारों के दोहन के लिए आवश्यक कदम उठाएगी, यदि यह आर्थिक और भूगर्भीय दृष्टि से व्यावहारिक पाया जाता है।
12 अक्टूबर को ओडिशा सिविल सर्विस परीक्षा
ओडिशा लोक सेवा आयोग यानी ओपीएससी द्वारा संचालित ओडिशा सिविल सर्विस परीक्षा आगामी अक्टूबर 12 तारीख को होगी । ओडिशा सिविल सर्विस परीक्षा का प्रिलिमनरी परीक्षा के लिए परीक्षा सूची गुरुवार को प्रकाशित की गई है ।
राज्य के 6 जोन में यह परीक्षा होगी । बालेश्वर, भुवनेश्वर, कटक, कोरापुट, संबलपुर और बेरहामपुर जोन के विभिन्न परीक्षा के केंद्रों में यह परीक्षा होगी ।12 अक्टूबर को परीक्षार्थी दो पड़ाव में परीक्षा देंगे । पहले सिटिंग की परीक्षा पूर्वाह्न 10 से 12:00 तक चलेगा ।जिसमें जनरल स्टडीज 1 परीक्षा देंगे।जबकि अपराह्न साढ़े 1:30 बजे से 3:30 तक जनरल स्टडीज 2 विषय में तमाम परीक्षार्थी परीक्षा देंगे ।
इस परीक्षा के लिए आगामी 4 अक्टूबर से परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए प्रवेश पत्र तथा एडमिट कार्ड उपलब्ध किया जाएगा । जिसको परीक्षार्थी ऑनलाइन के द्वारा डाउनलोड कर सकेंगे । यह बात ओपीएससी द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।