जर्मनी की एयरलाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, कंबोडिया से मुख्य आरोपित गिरफ्तार
ओडिशा में जर्मनी की एयरलाइन में नौकरी दिलाने का वादा करके एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले विष्णु प्रसाद पटनायक को क्राइम ब्रांच ने कंबोडिया से गिरफ्तार किया है। उस पर युवाओं को फर्जी ऑफर लेटर देकर ठगने का आरोप है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।

संवाद सहयोगी, कटक। ओडिशा के कई इंजीनियरों को जर्मनी की एयरलाइन में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले विष्णु प्रसाद पटनायक उर्फ़ बीरंची नारायण पटनायक को क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है।
विष्णु पिछले 13 वर्षों से कंबोडिया में छिपा हुआ था। रायगढ़ा गुणुपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने कोयंबतूर के एक कॉलेज से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
विष्णु ने उसे विदेश में उच्च वेतन पर नौकरी देने का भरोसा दिया और ब्रिटिश एयरवेज तथा लुफ्तहांसा एयरवेज जैसी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 90 लाख रुपये ठग लिए।
अन्य युवक से भी की थी ठगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।