Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Politics: BJD को लग रहा झटके पे झटका! पिछले 15 दिन में चार चर्चित अभिनेताओं का इस्तीफा, दो ने BJP की ज्वॉइन

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 05:05 PM (IST)

    ओडिशा में लोकसभा एवं विधानसभा के लिए चुनावी बिगुल बजते ही टिकट आवंटन भी जारी है। लेकिन इस बीच राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल को बड़ झटका लगा है। पार्टी में स्टार प्रचारकों के रूप में शामिल हुए अभिनेताओं से नेता बने एक दो नहीं बल्कि चार अभिनेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है। इसमें से दो तो भाजपा में चले गए हैं।

    Hero Image
    पिछले 15 दिन में चार चर्चित अभिनेताओं ने बीजद से दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)

    शेषनाथ राय, भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा एवं विधानसभा के लिए चुनावी बिगुल बज गया है। टिकट आवंटन भी चल रहा हैं। हालांकि इस बीच राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल को बड़ झटका लगा है।

    पार्टी में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल अभिनेता से नेता बने एक दो नहीं बल्कि चार अभिनेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। इसमें से दो तो भाजपा में शामिल हो गए हैं, जबकि अन्य आज ही पार्टी से इस्तीफा दिया है और उन्हें भी भाजपा में जाने की चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्होंने छोड़ी बीजद

    बीजद छोड़ने वाले चार अभिनेताओं में से सिद्धांत महापात्र, अनुभव महांति, आकाश दास नायक और अरिंदम रॉय हैं। जानकारी के मुताबिक अरिंदम रॉय ने सबसे पहले पार्टी छोड़ी और 15 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए।उन्होंने बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को भेजे अपने इस्तीफे में नाराजगी जाहिर की थी।

    उन्होंने कहा कि मैं 2009 से आपकी टीम में काम कर रहा हूं। मैं 2014 से आपकी पार्टी का स्टार प्रचारक हूं। मैंने विभिन्न चुनावों में पर्यवेक्षकों के रूप में कटक, तिर्तोल और कोरापुट में जमीनी स्तर पर काम किया है। लेकिन दुख की बात है कि मेरे काम को अभी तक आपके द्वारा या आपके द्वारा नियुक्त सदस्यों द्वारा मान्यता नहीं दी गई है।

    मैंने आपसे मिलने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे आपसे मिलने का मौका नहीं मिला। इसलिए मुझे लगा कि मैं आपसे मिलने के मानदंडों को पूरा नहीं कर सकता।मुझे नहीं लगता कि आपकी टीम में मेरी जगह कुछ भी है।इसलिए मैं महासचिव पद और बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

    सिद्धांत महापात्रा बीजद छोड़कर भाजपा में हुए थे शामिल

    अभिनेता सह नेता सिद्धांत महापात्रा दो दिन पहले बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। महापात्र बीजद के टिकट पर दो बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं। वह 2009 और 2014 में बरहमपुर से लोकसभा के लिए चुने गए थे। 2019 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।पार्टी ने उनकी जगह चंद्रशेखर साहू को टिकट दिया था।

    वह कांग्रेस छोड़कर बीजद में आए थे।वह 2004 में कांग्रेस के टिकट पर बरहमपुर सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। 2009 और 2014 में चंद्रशेखर साहू सिद्धांत महापात्र से हार गए थे। 2019 से ही सिद्धांत को पार्टी में नजरअंदाज किया जा रहा है।

    बीजद ने 2024 के चुनावों के लिए बरहमपुर लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।पार्टी ने 21 लोकसभा सीटों में से 15 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है लेकिन बरहमपुर उनमें शामिल नहीं है।

    आकाश 2014 से रहे जाजपुर लोकसभा से विधायक

    चर्चित अभिनेता आकाश दास नायक और अनुभव महांति ने बीजद से इस्तीफा दे दिया है। आकाश 2014 से 2019 तक जाजपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली कोरई विधानसभा सीट से विधायक थे। 2019 में बीजद ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।

    रेई विधानसभा के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं

    बीजद ने 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए को रेई विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं की है। हालांकि आकाश को शायद इस बात का अंदेशा लग गया था कि उन्हें इस बार भी टिकट नहीं मिलेगा।

    बीजद छोड़ने के बाद आकाश ने शनिवार को कहा कि कोरेई मेरी जन्मभूमि है।मैं सेवा करने के लिए राजनीति में आया था। 2019 में, बिना किसी कारण के मेरा टिकट काट दिया गया था। लेकिन मैं बिना किसी विरोध के टीम के साथ था और अनुशासन के साथ काम कर रहा था।

    पांच साल तक विधायक नहीं होने के बावजूद मैंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की है। मैंने पार्टी के लिए प्रचार किया है, चाहे वह धूप हो या बारिश। इतना सब होने के बाद भी पार्टी ने मेरी अहमियत नहीं समझी। इसलिए मैंने पार्टी छोड़ी।

    2019 में अनुभव महांति जीते थे केन्द्रापाड़ा लोकसभा सीट

    2019 में चर्चित अभिनेता अनुभव महांति बीजद के टिकट पर केन्द्रापड़ा लोकसभा सीट पर बैजयंत पंडा को हराकर लोकसभा के लिए चुने गए थे।इससे पहले अनुभव बीजेडी के टिकट पर राज्यसभा गए थे। बीजद ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रापड़ा से अंशुमान महांति को बीजद ने मैदान में उतारा है।

    अंशुमान ने कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजद में शामिल हो गए थे। चर्चा थी कि टिकट कटने के बाद अनुभव पार्टी छोड़ देंगे। पिछले कुछ सालों से पारिवारिक विवाद में फंसे अनुभव महांति को पार्टी तवज्जो नहीं दे रही थी। उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं किया जा रहा था। अनुभव को पिछले पंचायत चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची से भी हटा दिया गया था।

    ये भी पढे़ं- 

    Cuttack News: संवेदनशील बूथों पर पुलिस का एक्शन प्लान तैयार, अपराधियों को किया जाएगा तड़ीपार

    Lok Sabha Election 2024: पुरी संसदीय सीट पर BJP और BJD ने उतारे उम्मीदवार; Congress के प्रत्याशी का है इंतजार

    comedy show banner
    comedy show banner