Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: कटक में 16 लाख रुपये का ब्राउन शुगर बरामद, चार गिरफ्तार

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:13 PM (IST)

    कटक में आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 16 लाख रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक पेशेवर अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    16 लाख रुपये की ब्राउन शुगर बरामद, चार गिरफ्तार ।

    संवाद सहयोगी, कटक। गणेश पूजा के बीच आबकारी विभाग और पुलिस की आंख में धूल झोंक कर नशा कारोबार को फैलाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। यह नशा व्यापारी पूरी तरह से सक्रिय हैं । ऐसे में वह अपने नशा व्यापार को फैलाने की प्रयास में जुटे हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन दूसरी ओर आबकारी विभाग और पुलिस सक्रिय रहते हुए इन नशा व्यापारियों पर शिकंजा कस रहा है । उसी के तहत चार नशा व्यापारियों को शनिवार को आबकारी विभाग और पुलिस ने गिरफ़्तार किया है एवं उनके पास से 16 लाख रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की गई है ।

    मिली जानकारी के अनुसार, कटक एक्साइज सेक्शन दो के अधिकारी अजीत कुमार पात्र और उनकी टीम मर्कत नगर थाना अंतर्गत ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास छापेमारी किया । वहां पर ब्राउन शुगर के साथ खड़ा होने वाला इमामपड़ा बस्ती के राजू जेना को दबोच लिया ।

    आबकारी विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 65 ग्राम वजन की ब्राउन शुगर बरामद किया । वहां पर ब्राउन शुगर कारोबार चलने के बारे में विशेष सूत्रों से खबर पाकर इस छापेमारी को अंजाम दी गई थी।

    ठीक उसी प्रकार, कटक जिला आबकारी मोबाइल यूनिट भी विशेष सूत्रों से खबर पाकर मर्कत नगर थाना अंतर्गत सीडीए सेक्टर 6 के जयप्रकाश नारायण के पास छापेमारी किया । इंस्पेक्टर अभिराम साहू की अगवाई में यह टीम छापेमारी करते हुए सती चौराहा इलाके के पास मौजूद बस्ती के साबिर शाह को गिरफ्तार किया । तलाशी के दौरान उसके पास से 54 ग्राम वजन की ब्राउन शुगर बरामद की गई ।

    दोनों के नाम पर मामला दर्ज करते हुए आबकारी विभाग की टीम शनिवार को उन्हें कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया है।

    दूसरी ओर मालगोदाम थाना पुलिस जोबरा तत्ववट इलाके के पास ब्राउन शुगर कारोबार चलने के बारे में खबर प्राप्त किया । सब इंस्पेक्टर पीटी गणेश साहू की अगवाई में एक टीम ने वहां पर अचानक से छापेमारी करते हुए दो नशा व्यापारियों को दबोच लिया । तलाशी के दौरान उनके पास से 36 ग्राम वजन की ब्राउन शुगर बरामद की गई । एक मोटरसाइकिल को भी उनके पास से बरामद किया गया । दोनों ब्राउन शुगर के साथ वहां पर एक ग्राहक का इंतजार कर रहे थे । तभी पुलिस ने वहां पर छापेमारी किया ।

    गिरफ्तार होने वाले आरोपी हैं जगतसिंहपुर जिला नावगांव कोरुआ गांव के बुला उर्फ भागीरथी नायक और गारोई गांव के सुधाकर महारणा । आरोपी बुला एक पेशेवर अपराधी है और उसके नाम पर नावगांव, नियाली,गोविंदपुर,और गुरुडीझाटिया थाना में 9 संगीत मामले पहले से दर्ज होने की बात पुलिस को छानबीन से पता चला है । दोनों के नाम पर मामला दर्ज करते हुए मालगोदाम थाना पुलिस उन्हे कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार होने वाले सभी चार आरोपियों से बरामद की जाने वाली ब्राउन शुगर की अनुमानित मूल्य 16 लाख रुपये आंका गया है ।

    comedy show banner
    comedy show banner