सूबे के बाजार में फोर्ड फिगो लांच
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : फोर्ड इंडिया की ओर से सूबे के बाजारों में मंगलवार को फिगा
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर :
फोर्ड इंडिया की ओर से सूबे के बाजारों में मंगलवार को फिगो व एस्पायर के स्पोर्ट्स संस्करण को लांच किया गया। कंपनी ने इस मॉडल की कार को लुक, स्टाइल एवं डिजाइन में तैयार किया है। खासकर युवा वर्ग को ध्यान में रखकर इस कार का निर्माण किए जाने की बात स्थानीय कैपिटल फोर्ड में आयोजित बाजार प्रवेश उत्सव में कंपनी के जनरल मैनेजर सी देवराजन ने कही। भुवनेश्वर में फीगो स्पोर्ट्स संस्करण (पेट्रोल) की एक्स शोरूम कीमत छह लाख 56 हजार 88 रुपया से शुरू है जबकि डीजल कार की कीमत सात लाख 49 हजार 135 रुपये से शुरू है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।