Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा रेल हादसे में गिरफ्तार तीन रेलकर्मियों से भुवनेश्वर में पूछताछ जारी, CBI ने एक अन्य कर्मी को भेजा समन

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 02:02 PM (IST)

    ओडिशा में बालेश्वर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे की सीबीआइ जांच जारी है। गिरफ्तार रेलवे के तीन कर्मचारियों से सीबीआइ की पांच सदस्यीय टीम भुवनेश्वर चंदका थाना में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार रेलवे कर्मचारियों के रिमांड का आज दूसरा दिन है। इनके अलावा एक अन्य रेलवे कर्मचारी को भी सीबीआइ द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजे जाने की सूचना मिली है।

    Hero Image
    ओडिशा रेल हादसे में गिरफ्तार तीन रेलकर्मियों से भुवनेश्वर में पूछताछ जारी, CBI ने एक अन्य कर्मी को भेजा समन

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में बालेश्वर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे की सीबीआइ जांच जारी है। गिरफ्तार रेलवे के तीन कर्मचारियों से सीबीआइ की पांच सदस्यीय टीम भुवनेश्वर चंदका थाना में पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तीनों रेलवे कर्मचारी सीबीआइ के पांच दिन की रिमांड पर हैं। इनके अलावा एक अन्य रेलवे कर्मचारी को भी सीबीआइ द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजे जाने की सूचना मिली है।

    शुक्रवार को हुई रेलवे कर्मचारियों की गिरफ्तारी

    जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार रेलवे कर्मचारियों के रिमांड का आज दूसरा दिन है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमीर खान और टेक्निशियन पप्पू कुमार को सीबीआइ ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

    कोर्ट से मिली पांच दिन की रिमांड

    सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत इन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद टीम इन तीनों आरोपितों को पहले भुवनेश्वर कैपिटल अस्पताल ले गई, जहां पर इनका डाक्टरी मुआयना किया गया। इसके बाद देर रात सीबीआइ की विशेष अदालत में हाजिर करते हुए 7 दिन रिमांड पर लेने की अनुमति मांगी।

    हालांकि, अदालत ने इन्हें 5 दिन की रिमांड पर लेने की अनुमति दी है। अब सीबीआइ की पांच सदस्यीय टीम इन तीनों आरोपितों को भुवनेश्वर चंदका थाना में लाकर पूछताछ कर रही है। दर्दनाक हादसे की जांच कर रही सीबीआइ की यह पहली कार्रवाई है।

    रेलकर्मियों पर सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप

    गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ गम्भीर लापरवाही के कारण दर्दनाक हादसा होने एवं प्रमाण नष्ट करने जैसे आरोप हैं। सिग्नल में गलती के कारण इस तरह का हादसा हो सकता है, यह बात इन तीनों आरोपितों को पहले पता थी। इसके बावजूद इसका सही ढंग से संचालन नहीं किया गया और आरोपितों ने दायित्वहीनता का परिचय दिया।

    हादसे में गई 293 लोगों की जान

    परिणामस्वरूप 2 जून को बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 293 लोगों की जान चली गई। इस हादसे की जांच के लिए रेल मंत्रालय ने सीबीआइ जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद से सीबीआइ मामले की जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner