Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhubaneswar: आधी रात ओडिशा दवा निगम के गोदाम में लगी भीषण आग, धू-धूकर जली कोविड-19 सामग्री

    Bhubaneswar News भुवनेश्वर मंचेश्वर इलाके में राज्य दवा निगम की गोदाम है जिसमें आग लगी है। इस गोदाम में कोविड-19 की आपूर्ति का स्टॉक था। लाखों रुपये के मास्क और सैनिटाइजर जलकर राख हो गए। ऑक्सीजन सिलेंडर होने की वजह से आग बुझाने के काम में बाधा आई है। गोदाम में सैनिटाइजर होने के कारण कुछ ही क्षण में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Mon, 10 Jul 2023 05:44 AM (IST)
    Hero Image
    धू-धूकर जल गई गोदाम में रखी कोविड-19 सामग्री। (File Photo)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वरः भुवनेश्वर के मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार आधी रात को एक दवा गोदाम में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग रात करीब सवा 11 बजे लगी। आग इतनी भीषण थी कि आधे घंटे में सब कुछ जलकर खाक हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोदाम जलकर खाक

    स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि तब तक पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया है।

    जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर मंचेश्वर इलाके में राज्य दवा निगम की गोदाम है, जिसमें आग लगी है। इस गोदाम में कोविड-19 की आपूर्ति का स्टॉक था। लाखों रुपये के मास्क और सैनिटाइजर जलकर राख हो गए। ऑक्सीजन सिलेंडर होने की वजह से आग बुझाने के काम में बाधा आई है।

    गोदाम में सैनिटाइजर होने के कारण कुछ ही क्षण में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरा गोदाम धू-धू कर जलने लगा। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल की 5 से अधिक गाड़ियों को आग को काबू करने के लिए लगाया गया।

    शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

    शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दमकल कर्मियों का कहना है कि आग बुझने के बाद नुकसान का पता चल सकेगा।