Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Odisha: भुवनेश्वर में सरकारी आवास में विस्फोट के बाद लगी आग, अवैध तरीके से पटाखा बनाने के दौरान हुआ हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Thu, 11 May 2023 10:10 AM (IST)

    Odisha News भुवनेश्वर की यूनिट 2 के एक सरकारी आवास में आग लग गई। आगजनी की सूचना तुरंत दमकल को दी गई। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आसपास के सरकारी क्वार्टरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

    Hero Image
    भुवनेश्वर में सरकारी आवास में विस्फोट के बाद लगी आग

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में मौजूद एक सरकारी आवास में पटाखा विस्फोट हो गया। जिससे सरकारी आवास में आग लग गई। बताया जा रहा है कि सरकारी आवास में अवैध तरीके से पटाखा का निर्माण किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सरकारी अवास में अवैध पटाखा निर्माण की भनक कमिश्नरेट पुलिस को भी नहीं थी। विस्फोट के कारण सरकारी आवास में गुरुवार सुबह को आग लगी, तब मामला सामने आया।

    भुवनेश्वर की यूनिट 2 के एक सरकारी क्वार्टर में आग लग गई। आगजनी की सूचना तुरंत दमकल को दी गई। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

    बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर यूनिट 2 में एक सरकारी क्वार्टर में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। ये पटाखे बाजार में बिक्री भी हो रहे थे। हालांकि, कमीशनरेट पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

    सरकारी क्वार्टर में गुरुवार सुबह पटाखे बनाए जा रहे थे, तभी विस्फोट हो गया और घर में आग लग गई। इसके बाद पटाखों में एक-एक कर विस्फोट होने लगा और पूरे आवास में आग लग गई। इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है।

    गनीमत रही कि आसपास के सरकारी क्वार्टरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि ये सरकारी क्वार्टर किसके नाम पर हैं। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।