Odisha News : CM पटनायक ने AIFF-फीफा फुटबॉल एकेडमी का किया उद्घाटन, कतर ने भारत को 3-0 से दी करारी शिकस्त
Fifa World Cup Qualifier मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कलिंगा स्टेडियम में एआईएफएफ-फीफा प्रतिभा अकादमी का उद्घाटन किया। इस दौरान फीफा विश्व कप 2026 और सऊदी अरब में खेले जाने वाले एएफसी एशियाई कप 2027 के संयुक्त क्ववालीफाईंग अभियान के राउंड 2 का मैच खेला जा रहा था। हालांकि इस मैच में भारत को कतर से हार का सामना करना पड़ा है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर कलिंग स्टेडियम में खेले गए भारत एवं कतर के बीच विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। कतर ने 3-0 के अंतर से भारत को हराया।
शुरुआत से ही कतर की टीम ने भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा और अंत तक टीम इस दबाव से बाहर नहीं निकल पाई। अतत: भारतीय टीम 3-0 से क्वालीफायर का मुकाबला हार गई।
यहां उल्लेखनीय है कि विश्व कप 2026 एवं एएफसी कप 2027 क्ववालीफाईंग के लिए भारत के पास दो मुकाबला बचे हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम को किसी भी कीमत पर जीत हासिल करनी होगी। यह दो मुकाबला अफगानिस्तान एवं कुवैत के बीच खेले जाने हैं।
एआईएफएफ-फीफा प्रतिभा अकादमी का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने कलिंगा स्टेडियम में एआईएफएफ-फीफा प्रतिभा अकादमी का उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन फीफा विश्व कप 2026 और सऊदी अरब में खेले जाने वाले एएफसी एशियाई कप 2027 के संयुक्त क्ववालीफाईंग अभियान के राउंड 2 के दौरान किया।
मिली जानकारी के अनुसार, अकादमी का उद्घाटन भारत में फुटबाल के विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल है। इस अकादमी की स्थापना में ओडिशा सरकार के साथ एआईएफएफ और फीफा साझेदारी कर रहा है।
अंडर-14 में 50 फुटबॉल खिलाड़ियों को किया जाएगा चयन
बता दें कि अंडर-14 में 50 प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ियों को अकादमी के लिए देशभर से चुना जाएगा। इसमें ओडिशा के 15 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसका नेतृत्व फीफा द्वारा नियुक्त के कोच द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर नवीन पटनायक ने कहा कि फुटबॉल भारत में विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच एक लोकप्रिय खेल है। भारत में फुटबॉल में काफी प्रतिभा है और उचित कोचिंग सुविधाओं के साथ हमारी टीम भविष्य में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। मुझे खुशी है कि हम इस तरह की अकादमी बनाने के लिए फीफा और एआईएफएफ के साथ साझेदारी करने में सक्षम हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।