गायिका को काम दिलाने का झांसा देकर होटल में सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित एक होटल में एक महिला गायिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन लोगों ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता के अनुसार आरोपितों ने उसे उसे एक संगीत निर्देशक से मिलवाकर काम दिलाने का झूठा वादा कर उसे बहला-फुसलाकर गांव से भुवनेश्वर बुलाया था।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक गायिका को काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीड़ित महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 10 सितंबर की है। पीड़िता के अनुसार, आरोपितों ने उसे उसे एक संगीत निर्देशक से मिलवाकर काम दिलाने का झूठा वादा कर उसे बहला-फुसलाकर गांव से भुवनेश्वर बुलाया था।
आरोपितों ने कहा था कि संगीत निर्देशक से मिलकर वह अपने गायन करियर को आगे बढ़ा सकेगी। आरोपितों के झांसे में आकर वह 10 सितंबर को भुवनेश्वर पहुंची थी। इसके बाद तीनों आरोपित उसे चंद्रशेखरपुर के एक लाज में ले गए और धोखे से नशीला पदार्थ मिला शीतल पेय पिला दिया।
नशीला शीतल पेय पीने के कारण वह बेहोश हो गई। इसके बाद तीनों आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद आरोपितों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और घटना के बारे में मुंह न खोलने की धमकी देकर वापस घर भेज दिया।
घर आकर उसने अपनी बड़ी बहन को सारी बात बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर, पुलिस ने जगतसिंहपुर से तीनों आरोपितों चंदन कुमार हाती, प्रसन्न कुमार आचार्य और राजेश कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है। इनमें राजेश कुमार दास उस लाज का केयरटेकर है, जहां घटना को अंजाम दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।