Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: मयूरभंज में महिला थानेदार के गर्दन पर ब्लेड से हमला, चोरी के आरोप में हवालात में बंद था हमलावर

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 10:26 PM (IST)

    मयूरभंज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां हवालात में बंद कैदी ने महिला थानेदार पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस दौरान गर्दन और हाथों की अंगुली कट गई। किसी तरह से महिला थानेदार ने बमुश्किल कैदी को पकड़ कर बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि उस कैदी को मंदिर से दान पत्र से पैसे चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

    Hero Image
    मयूरभंज में महिला थानेदार के गर्दन पर ब्लेड से हमला

    संवाद सूत्र, संबलपुर/भुवनेश्वर। ओडिशा के मयूरभंज जिला से सनसनीखेड मामला सामने आया है, जहां बदमाश ने बिसोई थाना की महिला थानेदार मिनी भोई पर ब्लेड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।

    शनिवार को थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक बाटुला गंगाधर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपित के खिलाफ इस हमले का आरोप दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी के मामले में किया गया था गिरफ्तार

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बिसोई थाना इलाके में स्थित एक मंदिर की हुंडी तोड़कर उसमें से दान का रुपया चोरी कर लिया गया था। इसे लेकर मंदिर के पूजक की ओर से दर्ज रिपोर्ट के बाद पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए 26 अक्टूबर की रात एक आदतन अपराधी सुशांत देव को हिरासत में लिया था और हवालात में रखा था।

    बताया गया है कि 27 अक्टूबर की शाम जब बिसोई थानेदार मिनी भोई थाने में अकेली थी तभी आरोपित सुशांत ने अपने पास छिपाकर रखे ब्लेड से उनपर हमला कर दिया। इस हमले में थानेदार मिनी के गर्दन और हाथों की अंगुली कट गई।

    अपनी जख्मों की परवाह किए बगैर थानेदार मिनी ने हमलावर सुशांत का डटकर मुकाबला किया और उसे काबू कर हवालात में बंद करने के बाद अपनी जख्मों का इलाज कराया।

    यह भी पढ़ें: 'साहब! हमारी शादी करवा दीजिए', विवाह के लिए प्रेमी युगल ने थाने में लगाई गुहार; दोनों की जाति अलग-अलग

    यह भी पढ़ें: पैसों की कमी के आगे झुका टैलेंट, बकरी चरा रही है राज्य महिला कबड्डी खिलाड़ी, जैसे-तैसे हो रहा गुजारा