89 दिन में आया फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 7 साल की सजा; पीड़िता को 1 लाख मुआवजा
भुवनेश्वर में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 89 दिनों में फैसला सुनाया। एडीजे पोक्सो कोर्ट ने आरोपी प्रद्युम्न मल्लिया को 7 साल की सजा सुनाई और पीड़िता को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया। यह मामला लिंगराज थाना क्षेत्र का है जहाँ 14 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने महज 89 दिन में सख्त फैसला सुनाया है।
एडीजे पोक्सो कोर्ट ने आरोपी प्रद्युम्न मल्लिया को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही पीड़िता को 1 लाख रुपये की सहायता देने का भी आदेश दिया गया है।
मामला लिंगराज थाना क्षेत्र का है। यहां एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस संबंध में 4 जून को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रद्युम्न मल्लिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान गवाहों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी पाया। महज 89 दिनों में ही कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाते हुए पीड़िता को मुआवजा दिलाने का रास्ता साफ किया।
5 लाख 30 हजार रुपये की ब्राउन शुगर बरामद, नशा व्यापारी गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर कटक जिला आबकारी विभाग की टीम एक नशा व्यापारी को गिरफ्तार किया है । गिरफ़्तार होने वाला आरोपी कटक मालगोदाम थाना अंतर्गत जोबरा टीणपीटा साही का शेख़ कलीम (28)।
तलाशी के दौरान कलीम के पास से 5 लाख 30 हजार रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की गई एवं उसकी पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कटक कॉलेज चौक में मौजूद मुंबई होटल के सामने रविवार की सुबह कलीम संदिग्ध हालत में घूम रहा था। जिसके बारे में कटक जिला आबकारी विभाग को खबर मिला। अधिक जानकारी लेने पर पता चला कि, वह ब्राउन शुगर कारोबार कर रहा है।
ब्राउन शुगर कारोबार के बारे में कटक जिला आबकारी विभाग की टीम को विशेष सूत्रों से खबर मिलने के पश्चात जिला आबकारी विभाग की एक टीम तुरंत वहां पर छापेमारी किया और कलीम को दबोच लिया। फिर उसकी तलाशी ली गई तो, उसके पास से 43 ग्राम वजन की ब्राउन शुगर बरामद की गई।
जिसकी अनुमानित मूल्य 5 लाख 30 हजार रुपये आकलन किया गया है। नशा व्यापार में इस्तेमाल होने वाली पल्सर मोटरसाइकिल OD 05 AV 1707 को जब्त किया गया।
इस छापेमारी में कटक सदर रेंज के आबकारी इंस्पेक्टर कमल लोचन पाइकराय, ओआईसी तरुण कुमार पात्र, अजीत कुमार पात्र, एएसआई विष्णु प्रसाद माझी, कांस्टेबल दीपक कुमार साहू प्रमुख शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।