Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवनेश्वर में आबकारी विभाग की कार्रवाई; 2,000 लीटर देशी शराब जब्त, 4 गिरफ्तार

    By SHESH NATH RAIEdited By: Shashank Baranwal
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 06:37 AM (IST)

    भुवनेश्वर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2,000 लीटर देशी शराब जब्त की है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विभाग ने अवैध शर ...और पढ़ें

    Hero Image

    पकड़े गए चार शराब तस्कर। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में बढ़ रहे अवैध शराब कारोबार पर देर से ही सही आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। भुवनेश्वर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया और करीब 2,000 लीटर देशी शराब जब्त की। यह अवैध शराब दो अलग-अलग वाहनों- एक वैन और एक नई कार- में ले जाई जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मामले में, चावल से लदी प्रतीत हो रही एक वैन की जांच करने पर उसमें गुप्त रूप से देशी शराब ले जाई जा रही थी। शराब की गंध को छिपाने के लिए वैन के अंदर सूखी मछली रखी गई थी। दूसरे मामले में, सजावटी टेप से बंधी एक नई कार, जो अतिरिक्त शराब की तस्करी कर रही थी, को आबकारी टीम ने रोक लिया।

    अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और सप्लाई नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

    आबकारी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भुवनेश्वर में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।

    आबकारी अधीक्षक देबाशीष पटेल ने कहा कि एक वैन में सब्जियों, सूखी मछली और अन्य सामान के साथ भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गई थी। यह देखकर छापेमारी दल भी हैरान रह गया। इसके अलावा, पहले वाहन के पीछे चल रही एक नई कार में भी अवैध शराब मिली। कुल मिलाकर लगभग 2,000 लीटर देशी शराब जब्त की गई है।

    वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गंजाम जिले के आस्का, बुगुड़ा और गंजापुर इलाकों के रहने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।