Pinaki Mishra: बढ़ने वाली है पूर्व BJD सांसद पिनाकी मिश्रा की मुश्किलें, वित्तीय अनियमितताओं, मनी लॉन्ड्रिंग और रक्षा से जुड़े मामले में जांच शुरू
पुरी के पूर्व बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे हैं। उन पर ट्रस्टों के माध्यम से संदिग्ध संपत्ति सौदे और विदेशी फंड रूट करने का आरोप है। यह भी आरोप है कि नोटबंदी के दौरान भारी मात्रा में नकद जमा किया गया। इसके अतिरिक्त उन पर संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील सवाल उठाने के आरोप हैं।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी से पूर्व बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा गंभीर आरोपों के चलते जांच के दायरे में आ गए हैं। उन पर वित्तीय अनियमितताओं, मनी लॉन्ड्रिंग और संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील प्रश्न उठाने के आरोप लगे हैं।
राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिश्रा पर संदिग्ध संपत्ति सौदों, ट्रस्टों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने और विदेशी फंड को संदिग्ध तरीकों से रूट करने का आरोप है। आरोप यह भी है कि नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर नकद जमा किए गए, जिससे वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सवाल खड़े हो गए।
और भी गंभीर यह है कि मिश्रा पर संसद में बार-बार अत्यधिक संवेदनशील रक्षा मुद्दों पर सवाल उठाने का आरोप है। इनमें भारत की परमाणु पनडुब्बियों, मिसाइल सिस्टम, परिचालन क्षमता और यहां तक कि रूस-विरोधी प्रश्न शामिल हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल
खबरों के मुताबिक, पूर्व बीजेडी सांसद ने देश में सक्रिय परमाणु पनडुब्बियों की संख्या और आईएनएस अरिहंत तथा आईएनएस चक्र जैसी गोपनीय परियोजनाओं से जुड़ी जानकारी मांगी थी। शिकायतों के अनुसार, ऐसे सवाल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते थे और इनके पीछे की मंशा पर संदेह पैदा करते हैं।
बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं—एक वित्तीय अनियमितताओं और संदिग्ध संपत्ति लेनदेन पर केंद्रित है, जबकि दूसरी में संसद में बार-बार रणनीतिक रक्षा मुद्दों पर दखल देने की बात कही गई है।
गृह मंत्रालय और प्रवर्तन निदेशालय ने इन शिकायतों को स्वीकार किया है और प्रारंभिक जांच पहले ही शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।