Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन की चपेट में आकर हथिनी गंभीर रूप से घायल, क्रेन की मदद से हटाया गया, घंटों बाधित रही रेल सेवाएं

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:29 PM (IST)

    राजगांगपुर के पास सोनाखान और सागरा स्टेशन के बीच एक हाथी ट्रेन से टकराकर घायल हो गया। सुबह करीब चार बजे हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायल ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रेन की चपेट में आकर हथिनी गंभीर रूप से घायल

    संवाद सूत्र, राजगांगपुर। राजगांगपुर के निकट सोनाखान एवं सागरा स्टेशन के बीच गुरुवार तड़के एक हाथी ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह करीब चार बजे हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रेल पटरियों पर घायल अवस्था में पड़े हाथी को देख स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि हाथी पटरी पार करते समय किसी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के कारण हावड़ा–मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही घंटों बाधित हो गई। गीतांजलि एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों को घंटों रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी तथा राउरकेला व राजगांगपुर वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने घायल हथिनी को पटरियों से हटाकर प्राथमिक उपचार शुरू किया। बाद में बेहतर इलाज की व्यवस्था हेतु विशेष प्रयास कर हथिनी को मालगाड़ी की बोगी में डालकर नंदनकानन भेजा गया।

    वन विभाग सूत्रों के अनुसार, इस दुर्घटना के कारण घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा। डाउन लाइन से गाड़ियों की आवाजाही आंशिक रूप से जारी रही, जबकि अप लाइन पर दोपहर करीब दो बजे उपचार कार्य पूरा होने के बाद सेवाएं बहाल की गईं।

    इस बीच घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए वन विभाग व रेलवे अधिकारी मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।