ओडिशा में हाथी के हमले में तीन लोगों की मौत, सूंड से पटककर पैर से कुचला; लोगों ने कटक-संबलपुर मार्ग किया जाम
ढेंकनाल जिले के हिंदोल थाना क्षेत्र में हाथी के हमले में तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में झुलना देहुरी करुणाकर देहुरी और शशि साहू शामिल हैं। झुलना पर सबसे पहले हाथी ने हमला किया बचाने आए करुणाकर भी मारे गए। बाद में शशि साहू भी हाथी के शिकार हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ढेंकनाल जिले के हिंदोल थाना अंतर्गत बाघ धारिया गांव में हाथी के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान झुलना देहुरी (55), उनके भसूर करुणाकर देहुरी (60) और शशि साहू के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, झुलना देहुरी गुरुवार सुबह फूल तोड़ रही थीं, तभी एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। झूलना ने जान बचाने के लिए शोर मचाया।
आवाज सुनकर भसुर करुणाकर देहुरी बाहर आए। हाथी ने करुणाकर को देखा और उन पर हमला कर दिया। झुलना और करुणाकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद मौके पर पहुंचे गांव के शशि साहू पर हाथी ने हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अनुगुल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन साधे है चुप्पी
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में लगातार हाथियों का उपद्रव जा रही है, बावजूद इसके प्रशासन इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। घटना के बाद गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर पुराने कटक संबलपुर मार्ग के सात मील चौराहे पर लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया।
गुस्साए लोगों ने मुआवजे और हाथियों के हमलों से लोगों को बचाने के लिए सौर बाड़ लगाने की मांग की है। एसडीपीओ सत्य कुमार नंद, आईआईसी चारुलता बेहरा और वन रेंजर गौतम प्रधान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मार्ग को खुलवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।