Odisha News: CBI की हिरासत में ED के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी, अवैध खनन मामले में रिश्वत लेने का है आरोप
सीबीआई ने अवैध खनन मामले में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए बिचौलिए भक्ति बेहरा को गिरफ्तार किया। इसके बाद ईडी के उप निदेशक चिंतन रघुवंशी से पूछताछ क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध खनन मामले में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए भक्ति बेहरा नामक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने भुवनेश्वर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उप निदेशक चिंतन रघुवंशी से संपर्क किया है। बेहरा के फोन और अन्य सबूतों के आधार पर रघुवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सीबीआइ ने रघुवंशी के घर और आइआरसी विलेज के दफ्तर पर छापामारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने आठ जनवरी को ढेंकानाल खदान मालिक रतिकांत राउत के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की थी।
ईडी ने कटक, ढेंकानाल, खुर्दा, अनुगुल और जाजपुर समेत 15 स्थानों पर एक साथ तलाशी ली थी। राउत पर अवैध खनन का आरोप है और ईडी ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी। रघुवंशी ने राउत को बार-बार दफ्तर बुलाकर पूछताछ की थी।
गुरुवार को सीबीआई ने बेहरा को 20 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। प्रारंभ में बेहरा ने दो करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 50 लाख रुपये में समझौता हुआ। खदान मालिक राउत ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया।
2013 बैच के अधिकारी हैं चिंतन रघुवंशी
जब बेहरा राउत से पैसे ले रहा था, तभी सीबीआइ की टीम ने उसे दबोच लिया। सीबीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है। रघुवंशी 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) अधिकारी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।