Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप, सुबह-सुबह महसूस किए गए झटके; जानिए क्या है ओडिशा का हाल

    आज सुबह-सुबह बंगाल की खाड़ी में भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.2 थी। अक्सर देखा गया है कि समुद्र में भूकंप आने के बाद सुनामी का खतरा बढ़ जाता है लेकिन अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं हुई है। जहां तक ओडिशा की बात है ओडिशा में झटके महसूस नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही किसी तरह के नुकसान की भी जानकारी सामने नहीं आई है।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 07 Nov 2023 08:52 AM (IST)
    Hero Image
    Odisha News: बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप; सुबह-सुबह महसूस किए गए झटके

    संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके सुबह 5:32 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 8.55 डिग्री उत्तर अक्षांश और 90.93 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप के ये झटके जमीन से तकरीबन 10 किलोमीटर नीचे उठे थे। भूकंपीय घटना के बारे में जानकारी देते हुए, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट किया कि बंगाल की खाड़ी में भूकंप की तीव्रता: 4.2, 07-11-2023, 05:32:24 IST, अक्षांश: 8.55 और लंबाई: 90.93, गहराई: 10 किमी पर आया।

    सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं

    हालांकि अक्सर देखने मे आता है कि समुद्र में भूकंप से हुए हलचल के बाद सुनामी का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

    क्या ओडिशा में महसूस हुए झटके?

    ओडिशा बंगाल की खाड़ी से सटा हुआ है, लेकिन यहां भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं। अभी तक किसी तरह के नुकसान की भी जानकारी सामने नहीं आई है।

    शुक्रवार को आए भूकंप ने ली 128 लोगों की जान

    गौरतलब है कि इससे पहले नेपाल में सोमवार दोपहर आए रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

    शुक्रवार को नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के जोरदार भूकंप से करीब 128 लोगों की मौत हो गई और 140 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इससे पहले भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर और भारत के उत्तरी हिस्से में भी महसूस किए गए।

    ये भी पढे़ं -

    ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष महेश्वर मोहंती का निधन, पेशे से थे वकील; पर राजनीति में छोड़ गए गहरी छाप