ओडिशा में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान इन चीजों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, पारंपरिक ढंग से जुलूस निकालने की इजाजत
भुवनेश्वर में दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। डीजे लेजर लाइट और पटाखों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। विसर्जन जुलूस केवल पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ ही निकलेगा। प्रशासन का कहना है कि यह फैसला शांति व्यवस्था बनाए रखने और प्रदूषण व हादसों से बचाव के लिए लिया गया है। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। इस साल दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। डीजे, लेजर लाइट और पटाखों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। विसर्जन जुलूस केवल पारंपरिक वाद्ययंत्रों और बाजे-गाजे के साथ ही निकलेगा। प्रशासन का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने और प्रदूषण व हादसों से बचाव के लिए यह फैसला लिया गया है।
पुलिस सेवा भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह, अतिरिक्त आयुक्त नरसिंह भोल, डीसीपी जगमोहन मीणा, भुवनेश्वर एकाम्र विधायक बाबू सिंह समेत शहर की विभिन्न पूजा कमेटियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
अधिकारियों ने पूजा समितियों से अपील की कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार के विवाद या अव्यवस्था से बचें।
बैठक में यह भी तय किया गया कि विसर्जन मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए रूट मैप तैयार किया जाएगा। साथ ही, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि इस बार उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई पूजा समिति डीजे या पटाखों का प्रयोग करती पाई गई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन का मानना है कि पारंपरिक वाद्ययंत्रों और सांस्कृतिक माहौल के बीच विसर्जन जुलूस निकालने से जहां पर्यावरण की रक्षा होगी, वहीं शहर की शांति व्यवस्था भी कायम रहेगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।