Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: बीरमित्रपुर में 15 मार्च से वाहन चालकों की हड़ताल, 10 सूत्री मांगों को लेकर किया ऐलान

    By Mahendra MahatoEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 08:13 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीरमित्रपुर में 15 मार्च से वाहन चालकों की हड़ताल

    बीरमित्रपुर, संवाद सूत्र। ओडिशा ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर बीरमित्रपुर के वाहन चालकों ने 15 मार्च से हड़ताल करने का ऐलान किया है। कोरोना योद्धा घोषित करने व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर चालकों द्वारा यह फैसला लिया गया है। उन्होंने इसे सफल बनाने के लिए सभी से सहयाेग का अनुरोध भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है चालकों की 10 सूत्रीय मांग

    मिली जानकारी के मुताबिक चालकों की 10 सूत्री मांगों में जनता के आक्रोश का शिकार हो रहे चालकों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही इसके लिए कानून बनाने, 55 साल की उम्र के बाद न्यूनतम पांच हजार रुपए पेंशन देने, चालकों को आवास योजना में शामिल कर पांच लाख तक की आर्थिक सहायता देना शामिल है।

    मृत चालक के परिजनों को मिले सहायता राशि

    इसके अलावा वाहन पार्किंग एवं चालकों के विश्राम के लिए जगह बनाने तथा प्रत्येक 100 किलोमीटर पर शौचालय बनाने, दुर्घटना पर मृत चालक के आश्रितों को 20 लाख रुपए बीमा राशि एवं अंग-भंग होने पर 10 लाख रुपए सहायता राशि, इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक सहायता दी जाए।

    वाहन चालकाें के लिए ड्यूटी का समय निर्धारित करना, चालकों को परेशान न किया जाए, लाइसेंस के लिए निर्धारित 15 हजार रुपये में बदलाव कर इसे कम करने आदि मांगें शामिल हैं।