Odisha News: ओडिशा में डबल मर्डर, मशरूम चोरी के विवाद में दो महिलाओं की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
बरगढ़ जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र के पथुरी गांव में मशरूम चोरी को लेकर एक परिवारिक विवाद में दो लोगों की हत्या हो गई। शशिभूषण नाग नामक एक व्यक्ति ने अपनी चाची बेलमती नाग और बहन सावित्री नाग को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी जबकि उसके भाई बिसिकेशन नाग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी ने बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। बरगढ़ जिले के पदमपुर थाना अंतर्गत पथुरी गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली दोहरी हत्या की घटना सामने आई।
मशरूम चोरी को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके चलते एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, पथुरी गांव निवासी शशिभूषण नाग मशरूम के व्यवसाय से जुड़ा है। सोमवार को उसके मशरूम चोरी होने को लेकर घर में कहासुनी शुरू हुई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शशिभूषण ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में शशिभूषण ने अपनी चाची बेलमती नाग और बहन सावित्री नाग को मौत के घाट उतार दिया।
बड़े भाई का चल रहा इलाज
वहीं, उसका बड़ा भाई बिसिकेशन नाग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में पदमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शशिभूषण नाग खुद पदमपुर थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल की छानबीन की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पथुरी गांव में इस दोहरे हत्याकांड से दहशत का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।