ओडिशा में डायरिया फैलने से मचा हाहाकार, महिला की मौत और एक गंभीर
कटक जिले के माहांगा ब्लॉक में डायरिया फैलने से एक महिला की मौत हो गई है। पनसपुर गांव की उर्मिला साहू को उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके का दौरा किया और पानी के नमूने लिए। इलाके में पहले भी डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

संवाद सहयोगी, कटक। कटक जिले के माहांगा ब्लॉक इलाके में फिर से डायरिया फैला है। डायरिया फैलने के कारण एक महिला की मौत हो गई है, जबकि अन्य एक पीड़ित की हालत गंभीर बना हुआ है।
डायरिया से पीड़ित होकर जान गवाने वाली महिला माहांगा ब्लॉक अंतर्गत पनसपुर गांव की उर्मिला साहू (60) हैं। दो दिन पहले उल्टी दस्त का शिकार होने के बाद उर्मिला को परिवार वालों ने माहांगा गोष्टी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था।
वहां पर इलाज के दौरान उनके स्वस्थ अवस्था में सुधार नहीं आया, जिसके कारण उन्हें शनिवार को कटक बड़ा मेडिकल लिया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तनुश्मिता बिंधानी की अगुवाई में एक डॉक्टर टीम और स्वास्थ्य केंद्र के सुपरवाइजर गोविंद बस्तिया ने क्षेत्र का दौरा किया।
वहीं, एएनएम सुश्री संगीता बेहुरा, स्वास्थ्य कर्मी पार्थ सारथी महारणा, सीएचओ सामुएल साहू, पनसपुर सेक्टर के सुपरवाइजर शारदा प्रसन्न पंडा एवं स्थानीय आशा कर्मी पनसपुर गांव में पहुंचकर विभिन्न नल और जल स्रोत से आने वाली पानी के नमूना को इकट्ठा किया है और उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
आगामी 3 दिनों तक उस गांव के ऊपर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कड़ी नजर रखा गया है। कुछ दिन पहले डायरिया से उसी इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। शनिवार को और एक मौत हो जाने के कारण लोगों में खौफ पसरा है और उनकी चिंता बढ़ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।