By Kamal Kumar BiswasEdited By: Aysha Sheikh
Updated: Mon, 11 Dec 2023 07:36 PM (IST)
Dhiraj Sahu News धीरज साहू के कई ठिकानों में से एक टिटिलागढ़ स्थित शराबभट्टी कार्यालय से मिले करीब 316 करोड़ रुपये बरामद किए गए। इनमें से सोमवार के दिन 285 करोड़ रुपये बलांगीर स्थित स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में जमा करा दिया गया है। इसके अलावा एक्सिस बैंक के लाकर से आरती साहू के सोने के गहने मिलने की खबर है जो घरेलू गहने बताए जा रहे हैं।
संवाद सूत्र, संबलपुर। मेसर्स बलदेव साहू एंड संस के बलांगीर और टिटिलागढ़ स्थित शराबभट्टी कार्यालय से मिले करीब 316 करोड़ रुपयों में से सोमवार के दिन 285 करोड़ रुपये, बलांगीर स्थित स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में जमा करा दिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसी के साथ आयकर विभाग की ओर से इस मामले की आगे की जांच और पूछताछ जारी है। आयकर विभाग के अधिकारीयों ने बलांगीर स्थित सुदपाड़ा शराबभट्टी कार्यालय के प्रभारी बंटी साहू और मैनेजर राजेश तिवारी समेत टिटिलागढ़ शराबभट्टी के प्रभारी संजय साहू की पत्नी आरती साहू से सोमवार के दिन पूछताछ की।
आरती साहू के सोने के गहने मिले
बताया गया है कि आरती साहू से पूछताछ के दौरान टिटिलागढ़ स्थित एक्सिस बैंक और उत्कल ग्रामीण बैंक में लाकर होने की जानकारी मिलने के बाद उन लाकरों को खोलकर तलाशी ली गई। एक्सिस बैंक के लाकर से आरती साहू के सोने के गहने मिलने की खबर है, जो घरेलू गहने बताए जा रहे हैं।
उधर, स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर भगत बेहेरा के अनुसार, रविवार की रात आयकर विभाग द्वारा जब्त और गिनने के लिए स्टेट बैंक को दिए गए कुल 176 बैग भर्ती रुपयों की गिनती पूरी कर ली गई, जो कुल 305 करोड़ रुपये निकली।
इसी तरह, टिटिलागढ़ से जब्त रुपयों की गिनती 11 करोड़ और संबलपुर से जब्त रुपयों की गिनती साढ़े 37 करोड़ रुपये की गई। बलांगीर के सुदपाड़ा शराबभट्टी कार्यालय से मिले कुल 305 करोड़ रुपयों में से आयकर विभाग द्वारा बलांगीर स्टेट बैंक में 285 करोड़ रुपये सोमवार के दिन जमा कराया गया।
इतनी राशि जमा होने के बाद स्टेट बैंक की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक को इस बारे में अवगत कराया गया है और वहां से आवश्यक निर्देश मिलने के बाद इन रुपयों को यहां से रिज़र्व बैंक भेज दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।