Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा में धर्मेंद्र प्रधान ने 384 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, बोले- 2047 तक हमारा देश विकसित होगा

    By Sheshnath Rai Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 12 Feb 2024 04:30 PM (IST)

    केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तरफ से सोमवार को राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित रोजगार मेले में 384 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मेले का उद्घाटन करते हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र आवंटित किए। नियुक्ति पत्र 13 विभाग में दिए गए हैं। धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि 2047 तक हमारा देश विकसित देश होगा।

    Hero Image
    Odisha News: ओडिशा में धर्मेंद्र प्रधान ने 384 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, बोले- 2047 तक हमारा देश विकसित होगा

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तरफ से सोमवार को राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित रोजगार मेले में 384 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मेले का उद्घाटन करते हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र आवंटित किए।  नियुक्ति पत्र 13 विभाग में दिए गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थनीति मजबूत एवं स्थाई है। डिजिटल की दुनिया में भारत आज काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था आज विश्व की पांचवीं अर्थ व्यवस्था बन गई है और जल्द ही दुनिया की तीसरी अर्थ व्यवस्था बन जाएगी।

    2047 तक हमारा देश विकसित देश होगा- धर्मेन्द्र प्रधान

    धर्मेन्द्र प्रधान ने आगे कहा कि 2047 तक हमारा देश विकसित देश होगा। प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए आप सभी के सहयोग की जरूरत है। आज जो दायित्व प्रधानमंत्री ने आपको दिया है, उसे आप पूरी मेहनत एवं लगन से निभाएं। सरकारी दायित्व में रहने वालों का समाज के प्रति बड़ा दायित्व होता है। प्रधानमंत्री ने आपको कर्मयोगी कहा है। आप देश एवं राज्य को एक नंबर बनाने के लिए तपस्या करें।

    इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सीआरपीएफ के गान देश के हम हैं रक्षक, जान भी दे दें बेशक, जय जय भारत, जय सीआरपीएफ के साथ किया गया।

    इन लोगों को दिया गया नियुक्ति पत्र

    रोजगार मेला के उद्घाटन समारोह में सीएसआइआर के डायरेक्टर रामानुज नारायण, ओडिशा आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त मोरा भूपाल रेड्डी, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शुभेंदु कुमार स्वांई, सीआरपीएफ आइजी आइपीएस डा. अर्चना शिवहरे, एम्स के उप निदेशक रश्मि रंजन सेठी, जल शक्ति विभाग के मुख्य इंजीनियर अजय कुमार प्रधान, आइआरपीसी सूर्य प्रकाश प्रमुख उपस्थित रहकर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र आवंटित किए।

    सीआरपीएफ आइजी अर्चना शिवहरे ने कहा कि 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले की शुरुआत की थी। तब से लेकर अभी तक देश में 75 हजार से अधिक लोगों को नियुक्त पत्र दिया जा चुका है और आज पूरे देश में 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

    इनमें सीआरपीएफ में 6, डाक विभाग में 9, सीबीडीटी/आइ-टैक्स में 10, बीएसएफ में 24, सीडब्ल्यूसी में 7, जनजातीय कार्य मंत्रालय में 9, श्रम/ईपीएफओ में 17, एफसीआइ में 29, सीबीआइसी/सीजीएसटी 40, स्वास्थ्य/एम्स में 56, पूर्वतट रेलवे में 74, सीआइएसएफ में 100, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में 3 लोगों को नियुक्ति पत्र को मिलाकर कुल 384 चयनित उममीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: ओडिशा फतह की तैयारी में BJP, तीन दिग्गज नेताओं ने संभाला मोर्चा; फरवरी में होगी सौगातों की बौछार

    ये भी पढ़ें: ओडिशा के इस जिले में बनेगा करोड़ों की लागत से फुटबॉल स्टेडियम, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया निर्देश