Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyclone Hamoon: भीषण चक्रवात से बचा ओडिशा पर सभी डीएम को अलर्ट रहने के निर्देश; बांग्लादेश में होगा लैंडफॉल

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने जिलों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक मशीनरी को तैयार रखने को कहा है। शहरी क्षेत्रों में निचले इलाकों में जल जमाव हो सकता है और सड़कें/नालियां पानी में डूब सकती हैं।

    Hero Image
    भीषण चक्रवात से बचा ओडिशा पर अलर्ट जारी, बांग्लादेश में होगा लैंडफॉल (file photo)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वरः पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी (बीओबी) पर डीप डिप्रेशन चक्रवात में तब्दील हो गया है और इसके बांग्लादेश में लैंडफॉल करने की संभावना है। इस बीच ओडिशा में विशेष राहत आयुक्त ने जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, डीप डिप्रेशन पिछले 6 घंटों के दौरान 14 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया, जो चक्रवाती तूफान “हमून” में बदल गया है और आज 5:30 बजे उसी क्षेत्र में अक्षांश 18.3°N और देशांतर 87.3°E के निकट केंद्रित था। यह पारादीप (ओडिशा) से लगभग 230 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 360 किमी दक्षिण और खेपुपारा (बांग्लादेश) से 510 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम है।

    आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 12 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना है।

    बुलेटिन में आगे कहा गया है कि इसके लगभग उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और डीप डिप्रेशन में 25 अक्टूबर की दोपहर के आसपास खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है।

    सभी जिलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने की सलाह

    इस बीच ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने जिलों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक मशीनरी को तैयार रखने को कहा है। शहरी क्षेत्रों में, निचले इलाकों में जल जमाव हो सकता है और सड़कें/नालियां पानी में डूब सकती हैं।

    यह भी पढ़ेंः Bihar Stemped: गोपालगंज में पूजा-पंडाल के बाहर मची भगदड़ में दो वृद्ध महिलाओं सहित एक बच्चे की मौत; कई घायल

    बहुत भारी बारिश की स्थिति में निचले इलाकों के लोगों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने को कहा है। यूएलबी को नालियों/तूफान जल चैनलों को भीड़-भाड़ से मुक्त रखना चाहिए और आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त डी-वॉटरिंग पंप तैनात किए जा सकते हैं। इसके साथ ही

    लोगों को सलाह दी जा सकती है कि वे मौसम पर नजर रखें और गरज के साथ बिजली गिरने से बचने के लिए सुरक्षित आश्रय लें और शहरी क्षेत्रों में यातायात सलाह का पालन करें। दर्ज की गई भारी से बहुत भारी वर्षा की सूचना तुरंत कार्यालय को दी जा सकती है।

    आंधी, तूफ़ान, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और भारी बारिश से हुई क्षति की रिपोर्ट तुरंत सरकार से जानकारी के लिए जमा करें।