Odisha News: कटक में RTO ने नियमों का पालन न करने पर बस पर की कार्रवाई, लगाया 10 लाख का जुर्माना
कटक आरटीओ ने एक यात्री बस शिव शंकर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना परमिट बीमा और फिटनेस नियमों का उल्लंघन करने के कारण लगाया गया। बस बिना परमिट और फिटनेस के चल रही थी साथ ही बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र भी नहीं थे। कटक आरटीओ ने विभिन्न उल्लंघनों के लिए यह कार्रवाई की है जिसमें टैक्स और जुर्माने शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। कटक में सड़क परिवहन कार्यालय ने गुरुवार को एक यात्री बस पर 10 लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। कटक आरटीओ की तरफ से यह जुर्माना परमिट, बीमा और अन्य नियमावली का पालन न करने के लिए लगाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, कटक आरटीओ ने विभिन्न विसंगतियों के लिए शिव शंकर नामक यात्री बस पर भारी जुर्माना लगाया है। क्योंकि यह बस बिना परमिट और बिना फिटनेस के चल रही थी। यहां तक कि बस का इंश्योरेंस एवं प्रदूषण प्रमाणपत्र भी नहीं था।
ऐसे में बस पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाने को कटक आरटीओ ने निर्देश दिया है। इसमें फिटनेस की कमी के लिए 5000 रुपए, प्रदूषण के लिए 10 हजार रुपए, परमिट के लिए 10 हजार रुपए और बीमा के लिए 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।
वहीं, टैक्स के लिए 3 लाख 7 हजार 664 रुपए, जुर्माना के तौर पर 6 लाख 85 हजार 92 रुपए कुल मिलाकर 10 लाख 19 हजार 756 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- ओडिशा परिवहन विभाग का मास्टरप्लान, वाहनों में लगेगी ये गजब टेक्नोलॉजी; अभी जान लें नया नियम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।