Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: आबकारी विभाग ने इन इलाकों में मारी रेड! कुए से कुछ ऐसा सामान हुआ बरामद, उड़ गए होश

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 04:11 PM (IST)

    शनिवार को कटक जिला आबकारी विभाग की टीम ने कई इलाके में छापेमारी की और टीम ने इस छापेमारी में कई हजार 955 लीटर देसी शराब के साथ कई किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है। इस छापेमारी के दौरान एक नशा व्यापारी भी गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कई व्यापारी छापेमारी देख फरार भी हो गए। मौके से विभाग की टीम को एक मोटरसाइकिल भी मिली।

    Hero Image
    आबकारी विभाग ने छापेमारी कर शराब व गांजा किया बरामद

    संवाद सहयोगी, कटक। कटक जिला आबकारी विभाग की ओर से शनिवार को आठगड़, बांकी और नरसिंहपुर इलाके में छापेमारी की गई। इन इलाके से कुल 9 हजार 955 लीटर देसी शराब और पोच (शरब के इस्तमाल में आने वाली सामान) एवं 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नशा व्यापारी देसी शराब और (देसी शराब में इस्तेमाल होने वाली) पोच को कुएं के अंदर छुपा कर रखे थे। आबकारी विभाग की टीम पहले बांकी थाना अंतर्गत ढेगुआ, मानपुर और आठगड़ के माणिआबांध गांव में छापेमारी की गई। वहां से 9 हजार 10 लीटर देसी शराब बरामद की गई।

    घटनास्थल पर सभी सामान किया गया नष्ट

    उन सामानों को घटनास्थल पर नष्ट कर दिया गया। इस छापेमारी के दौरान तीन नशा व्यापारी मौके पर फरार हो गया। उनके खिलाफ दो मामला दर्ज किया गया है।

    ठीक उसी प्रकार, नरसिंहपुर के कानपुर थाना अंतर्गत मुरारीपुर गांव में छापेमारी कर जिला आबकारी विभाग की टीम 32 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

    बरामद गांजे की कीमत

    बरामद किए गए गांजे की अनुमानित मूल्य 1 लाख 80 हजार रुपये आंका गया है। इस घटना में एक नशा व्यापारी को गिरफ्तार किया गया था और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

    आबकारी अधीक्षक देवाशीष पटेल के निर्देश के चलते आठगड़ आबकारी थाना, नरसिंहपुर आबकारी थाना अधिकारी एवं कर्मचारियों की ओर से इस छापेमारी को अंजाम दिया गया था।

    ये भी पढ़ें-

    Online Trading के नाम पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से की 19 लाख की ठगी, साइबर अपराधियों ने इस तरह खाते से उड़ाए रुपये

    Odisha में माझी सरकार आने के बाद इस अस्पताल का होगा कायाकल्प! पिछले कई सालों से अटका हुआ है काम