Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime: बस में गांजा पकड़ने गई पुलिस नोटों से भरे बक्से देखकर रह गई दंग, 80 लाख रुपये के साथ एक गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 11:23 AM (IST)

    Cuttack Crime गांजे की तस्करी के संदेह में छापेमारी के दौरान 80 लाख रुपये नकद मिले हैं। यहां टांगी टोल गेट के पास गांजा तस्करी के संदेह में कटक जिला आबकारी विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान नकदी जब्त की गई है।

    Hero Image
    गांजे की तस्करी के संदेह में छापेमारी के दौरान 80 लाख रुपये नकद मिले हैं।

    कटक, संवाद सहयोगी। ओडिशा के कटक जिले में गांजे की तस्करी के संदेह में छापेमारी के दौरान 80 लाख रुपये नकद मिले हैं। यहां टांगी टोल गेट के पास गांजा तस्करी के संदेह में कटक जिला आबकारी विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान नकदी जब्त की गई है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इंद्राणी नाम की बस से यह पैसा कटक से पश्चिम बंगाल लिया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुकुमार साहू के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब्त की गई राशि है काला धन

    सुकुमार साहू ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई राशि काला धन है। सुकुमार के रिश्तेदार की कटक के बालू बाजार में आभूषण की दुकान है। संदेह है कि ये पैसे उसी आभूषण की दुकान के हैं। कटक टांगी पुलिस को सूचना मिली थी कि कटक से कोलकाता जा रही एक बस में गांजे की तस्करी की जा रही है। टोल गेट के पास टांगी पुलिस के द्वारा बस को रोककर तलाशी ली गई।

    हालांकि, पुलिस ने बस से गांजे की जगह नकदी के चार बक्से बरामद किए। पुलिस पैसे जब्त कर थाने ले गई। सुकुमार इतने पैसे कहां ले जा रहा था, किस मकसद से बस में इतने पैसे ले जा रहा था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।