Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: IED विस्फोट में सीआरपीएफ का जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई घटना

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:30 PM (IST)

    राउरकेला में कोइड़ा के बलांग थाना अंतर्गत सिलिकुटा आरक्षित वन में माओवादियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ जवान सत्यवान सिंह घायल ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    अस्पताल पहुंचे एसपी नितेश वाधवानी। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, राउरकेला। कोइड़ा के बलांग थाना अंतर्गत बांको-लंगालकाटा के निकट सिलिकुटा आरक्षित वन में माओवादियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ जवान सत्यवान सिंह घायल हो गए।

    गंभीर रूप से घायल जवान का राउरकेला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब सीआरपीएफ ने उनके निधन के संबंध में बयान जारी किया है।

    शहीद जवान का घर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में है और वे सीआरपीएफ की 134वीं बटालियन में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर झारखंड में तैनात थे।

    उनकी मौत की खबर सुनने के बाद पुलिस ने अभियान स्थगित कर दिया है और नई रणनीति तैयार कर रही है। सभी जवान अब वापस लौट आए हैं।

    उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में माओवादियों के निष्क्रिय होने के दुष्प्रचार को चुनौती देते हुए माओवादी संगठन ने 30 मई को के बलांग थाना अंतर्गत बांको पत्थर खदान से पांच टन विस्फोटक लूट लिया था।

    बाद में ओडिशा और झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर करीब चार टन विस्फोटक बरामद किया। इसी क्रम में 30 मई को कोबरा बटालियन का एक जवान सुनील कुमार लैंड माइन विस्फोट में घायल हो गया था।

    इसी तरह अगले दिन 31 मई को सारंडा जंगल में माओवादियों द्वारा बिछाई गई लैंड माइन विस्फोट में साहू बरजो नामक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया था। आज एक और जवान शहीद हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें