Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: माओवादियों के गढ़ में लहराया तिरंगा, टोपाडीही में CRPF का नया किला

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    ओडिशा-झारखंड सीमा पर सुंदरगढ़ के टोपाडीही में सीआरपीएफ शिविर बन रहा है जो माओवादियों का गढ़ है। डीआइजी बृजेश रॉय ने कहा कि शिविर से माओवादियों का दमन होगा शांति आएगी और विकास होगा। सरपंच ने कहा कि शिविर से लोगों को शांति मिलेगी। शिविर में छात्रों और ग्रामीणों को सामग्री वितरित की गई।

    Hero Image
    माओवादियों के दमन के लिए सीआरपीएफ की वापसी

    संवाद सूत्र, कोइड़ा। ओडिशा और झारखंड की सीमा से लगे माओवादियों के गढ़ माने जाने वाले सुंदरगढ़ जिले के केबलांग थाना अंतर्गत टोपाडीही में 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में सीआरपीएफ की 19वीं बटालियन का स्थायी शिविर बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां आयोजित जनसंपर्क शिविर में भाग लेते हुए पश्चिमांचल डीआइजी बृजेश रॉय ने कहा शिविर के खुलने से निश्चित रूप से पुलिस की गतिविधियों और अभियानों को बल मिलेगा और माओवादियों के दमन में आसानी होगी। क्षेत्र में शांति लौटेगी और विकास का एक नया युग जुड़ेगा।

    माओवादियों के गढ़ में भारत माता की जय

    सरपंच सरिता ओराम ने कहा यह शिविर भय में जी रहे क्षेत्र के लोगों को शांति प्रदान करेगा और विकास को गति देगा। इस अवसर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और भारत माता की जय के नारों से क्षेत्र गूंज उठा।

    शिविर में राउरकेला के पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी, सीआरपीएफ कमांडेंट महेश विश्वकर्मा, बणई के सब कलेक्टर अक्षय पिल्ले, एसडीपीओ रामचंद्र बिस्वाल, सोयोम्बा की सरपंच सरिता ओराम मौजूद थीं। ग्रामीणों और छात्रों को कपड़े, खेल उपकरण और स्कूल की सामग्री वितरित की गई।

    5 हजार किलो विस्फोटक की लूट

    गौरतलब है कि इस क्षेत्र में माओवादी गतिविधियां तेज होने के बाद, स्थानीय बांको खदान से 5,000 किलोग्राम विस्फोटक लूट लिए गए थे। माओवादी कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट करके सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाते थे और ग्रामीणों को संगठन में शामिल होने के लिए धमकाते भी थे।

    जिसके बाद राज्य के डीजीपी वाईबी खुरानिया, एडीजी संजीव पांडा, डीआईजी बृजेश रॉय, सीआरपीएफ आईजी अमितेंद्रनाथ सिन्हा, एनआईए, आईजी (ऑपरेशन), एसपी नितेश वाधवानी के साथ प्रमुख क्षेत्रों का लगातार दौरा किया और फिर से सीआरपीएफ कैंप क्षेत्र में खोलने का निर्णय लिया।