भुवनेश्वर में ‘गौरक्षकों’ का किसान पर हमला, बछड़े की मौत से माहौल हुआ तनावपूर्ण
भुवनेश्वर के पास पलासुनी चौराहे पर गौरक्षकों ने आंध्र प्रदेश से गाय ला रहे एक किसान पर हमला कर दिया। किसान ने कमधेनु योजना के तहत ऋण लेकर गायें खरीदी थीं। आरोप है कि वैध दस्तावेज दिखाने के बावजूद युवकों ने उन्हें नकली बताकर पैसे मांगे और इनकार करने पर हमला कर दिया जिसमें एक बछड़े की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर पलासुनी चौराहे पर शनिवार को तनाव का माहौल बन गया, जब कुछ युवक, जो खुद को ‘गौरक्षक’ बता रहे थे, ने आंध्र प्रदेश से गाय ला रहे एक किसान पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सिथाला (कटाक्ष) के किसान ने मुख्यमंत्री की कमधेनु योजना के तहत ऋण लेकर अपने लिए चार गाय और तीन बछड़े खरीदे थे। वह इन्हें दो वाहनों में लेकर आंध्र प्रदेश से भुवनेश्वर आ रहे थे। तभी कुछ युवक उन्हें रोककर दस्तावेज दिखाने को कहने लगे।
किसान ने वैध दस्तावेज पेश किए, लेकिन आरोपियों ने उन्हें नकली बताकर पैसे की मांग की। जब किसान ने मना किया, तो उन पर हमला कर दिया गया। हमले में एक बछड़ा मर गया।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने किसानों को सड़क पर घुटनों पर बैठाकर कपड़े उतारने के लिए भी मजबूर किया। किसान ने बछड़े के शव के साथ प्रदर्शन कर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इससे पहले 28 अगस्त को भी खंडागिरी क्षेत्र में इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब एक किसान की वाहन को तोड़ा गया था।
घटना के बाद पीड़ित किसान ने मन्चेस्वर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दस्तावेज़ों की सत्यता की जांच कर रही है।
स्थानीय लोग इस घटना को गंभीर मानते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि जो लोग गाय संरक्षण के नाम पर खुद कानून हाथ में ले रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।