विजिलेंस के हत्थे चढ़ा करोड़पति डिप्टी रेंजर, 1.44 करोड़ नगदी के साथ सोने के बिस्कुट और सिक्के जब्त
संबलपुर में सतर्कता विभाग ने कोरापुट जिले के जैपुर में तैनात डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपाक के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। तलाशी में उनके पास से 1.44 करोड़ रुपये नकद सोने के बिस्कुट और सिक्के बरामद हुए। नेपाक के जैपुर और भुवनेश्वर स्थित छह ठिकानों पर एक साथ तलाशी की गई जिसमें तीन करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। विजिलेंस के जाल में एक और करोड़पति सरकारी कर्मचारी फंस गया है। कोरापुट जिला के जैपुर में डिप्टी रेंजर के रुप में पदस्थ रामचंद्र नेपाक के विभिन्न ठिकानों की तलाशी के दौरान उसके पास से नकद 1.44 करोड़ रुपये बरामद किया गया है, जिसकी गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगवाना पड़ा है।
इसके अलावा, उसके घर से सोने के चार बिस्कुट और सोने के 16 सिक्के भी बरामद किए गए। प्रत्येक सिक्के का वजन 10 ग्राम बताया गया है।
विजिलेंस के सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैपुर के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपाक के पास आय से अधिक की संपत्ति होने की शिकायत मिलने के बाद जैपुर विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार की प्रात: उसके जैपुर और भुवनेश्वर के छह ठिकानों में एक साथ तलाशी शुरु की।
यह तलाशी खबर लिखे जाने तक जारी है और इसी दौरान डिप्टी रेंजर रामचंद्र के पास तीन करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हो चुका है।
अपने पद का किया जमकर दुरुपयोग
बताया गया है कि कोरापुट जिला के जैपुर का रहने वाला रामचंद्र नेपाक नौ मार्च 1989 को ग्राम वन रक्षक के रुप में अपना नौकरी जीवन शुरु किया था और बाद के वर्षों में पदोन्नति मिलने के बाद डिप्टी रेंजर के पद पर पहुंच गया। अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उसने खूब ऊपरी कमाई की।
इस कमाई से उसने जैपुर के पीआर पेट्टा में तीनमंजिला भवन बनवाया, इसी इलाके के गोल्डन हाइट अपार्टमेंट में दो फ्लैट खरीदे।
विजिलेंस की टीम ने उसके गोल्डन हाइट अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर- 510 के एक गुप्त तहखाने से नकद 1.4 करोड़ रुपये जब्त किए। इसी तरह, अन्य एक ठिकाने से नकद साढ़े तीन लाख रुपये, सोने के बिस्कुट और सिक्के जब्त किए।
VIDEO: विजिलेंस की टीम को तिजोरी से मिला कैश
VIDEO | Odisha Vigilance sleuths unearth Rs 1.44 crore cash, gold biscuits, and coins from Rama Chandra Nepak, Deputy Ranger-cum-in-charge Ranger of Jeypore Forest Range, Koraput district, following a massive search. #OdishaNews
(Source: Third Party)
(Full video available on… pic.twitter.com/QHDb9JJoPD
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।