Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं राहुल गांधी, जोर-शोर से तैयारी में जुटी राज्‍य कांग्रेस; अब लगेगा कई स्‍टार प्रचारकों का जमावड़ा

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 12:12 PM (IST)

    Odisha Politics राहुल गांधी 28 अप्रैल को ओडिशा आ रहे हैं। इस दौरान वह कटक सालेपुर में मधुबाबू की जन्मस्थली में प्रस्तावित जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। राहुल गांधी के बाद राज्‍य में कांग्रेस के कई अन्‍य स्‍टार प्रचारकों का भी आगमन होगा। इस दौरान जन-जन तक कांग्रेस की गारंटी की बात पहुंचाई जाएगी।

    Hero Image
    28 अप्रैल को ओडिशा में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 अप्रैल को ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं। वह कटक सालेपुर में मधुबाबू की जन्मस्थली में प्रस्तावित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। राहुल गांधी के दौरे के बाद में कांग्रेस के अन्य केंद्रीय नेतृत्व प्रचार के लिए ओडिशा आएंगे। प्रदेश कांग्रेस की प्रचार समिति की बैठक के बाद यह जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रचार समिति की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

    जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य अभियान समिति के अध्यक्ष भक्त चरण दास के कार्यभार संभालने के बाद समिति की पहली बैठक हुई है। इसमें राज्य के सभी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रभावी प्रचार की रणनीति पर चर्चा की गई।

    राज्य के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पुरी से चुनाव प्रचार शुरू करने का पार्टी ने निर्णय लिया है। राष्ट्रीय कांग्रेस की पांच न्याय और 25 गारंटी सहित राज्य कांग्रेस की नौ गारंटी आम मतदाताओं तक कैसे पहुंचेंगी, इस पर विस्तृत चर्चा हुई।

    बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार के चुनाव में उन निर्वाचन क्षेत्रों में प्राथमिकता दी जाएगी जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है ताकि आसपास के निर्वाचन क्षेत्रों पर इसका असर देखने को मिले।

    लोगों तक पहुंचाई जाएगी कांग्रेस की गारंटी

    बूथ स्तर पर ओडिशा कांग्रेस की नौ गारंटी को हर दरवाजे तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की गई है।चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष दास ने जोर देकर कहा कि प्रदेश कांग्रेस की यह गारंटी अगर लोगों तक सही तरीके से पहुंची तो जनता निश्चित रूप से कांग्रेस को आशीर्वाद देगी।

    बैठक में उपाध्यक्ष नवज्योति पटनायक, सुधांशु शेखर देव, अमिय पांडव, जियाउल हक, वरिष्ठ नेता पंचानन कानूननगो, बांकनिधि बेहरा, आर्य कुमार ज्ञानेंद्र, बिजयलक्ष्मी साहू, नकुल नायक, मानस चौधरी, विश्वजीत दास, रसिक पटनायक, दाशरथी गमांगो, अब्दुल कलाम, हर्षवर्धन, हामिद हुसैन, जाकब प्रधान, सस्मिता बेहरा, पृथ्वी बल्लभ पटनायक, पद्माकर गुरू, रंजिता राउत, वंदिता परिड़ा, विश्व चरण बारिक एवं जितेन्द्र विश्वाल प्रमुख उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें: 

    हो गया एलान: इस दिन निकाली जाएगी विश्‍व प्रसिद्ध रथयात्रा, अधिकारियों ने तैयारी को लेकर की बैठक

    Congress Candidates List: ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारे 75 प्रत्याशी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

    comedy show banner