फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, अब सरकार ने लिया एक्शन; प्राचार्य और टीचर पर गिरी गाज
बालेश्वर के फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय में एक छात्रा ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा ने महाविद्यालय के एक अध्यापक पर मानसिक यातना देने का आरोप लगाया था। घटना महाविद्यालय के मुख्य फाटक पर हुई। छात्रा को इलाज के लिए कटक भेजा जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जागरण संवाददाता, बालेश्वर। ओडिशा के प्रसिद्ध महाविद्यालय और पुरातन महाविद्यालयों में गिने जाने वाले फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय में आज दोपहर एक दुखद घटना घटी है।
इसी महाविद्यालय में पढ़ने वाली सौम्याश्री बीसी नामक इंटीग्रेटेड बीएड की एक छात्रा ने इसी महाविद्यालय के एक वरिष्ठ अध्यापक समीर कुमार साहू के द्वारा विगत कई दिनों से मानसिक उत्पीड़न दिए जाने के कारण आज महाविद्यालय के मुख्य फाटक पर अपने शरीर में पेट्रोल छिड़क आग लगा ली जिसके चलते उसके शरीर का 90% भाग जल गया।
बचाने में झुलसा छात्र
इस छात्रा को जलते देख इसी महाविद्यालय का छात्र ज्योति प्रकाश बिस्वाल इसे बचाने की कोशिश किया लेकिन वह भी बुरी तरह झुलस गया है। तत्काल उक्त छात्रा को बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय में लाया गया जहां उसे काफी बुरी तरह जल जाने के कारण कटक के मुख्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया गया है।
उक्त छात्रा के द्वारा दिया गया लिखित शिकायत।
इस छात्रा ने इसी महीने के एक तारीख को लिखित शिकायत इंटरनल कंप्लेंट कमेटी को दी थी तथा उक्त अध्यापक पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था लेकिन इतने दिन बीत जाने के पश्चात भी ना तो उक्त अध्यापक पर कोई कारवाई किया गया बल्कि इस छात्रा के सहयोगियों की माने तो उल्टे ही शिकायत करने वाली छात्रा पर दबाव डाला गया कि वह लिखित शिकायत को वापस ले लें।
पेट्रोल छिड़क लगा ली आग
आज दोपहर पीड़िता ने महाविद्यालय के प्राचार्य के कमरे में गई उनसे कुछ अनुरोध किया, इसके तत्काल बाद प्राचार्य के कक्ष से निकल वह सीधे महाविद्यालय के मुख्य फाटक पर पहुंची और अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया।
यह खबर जैसे ही महाविद्यालय परिसर में जंगल की आज की तरफ फैली की मुख्य फाटक पर महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने पहुंचकर ताला लगा दिया तथा काफी समय तक आक्रोश बना रहा।
इसी तरह जैसे ही पीड़िता को जिला मुख्य चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया, वहां भी भारी संख्या में महाविद्यालय से जुड़े छात्र-छात्राएं पहुंच न्याय की मांग करने लगे थे।
भाजपा सांसद बोले- कई दिनों से चल रहा था मामला
मौके पर बालेश्वर के विधायक मानस रंजन दत्त तथा बालेश्वर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने पहुंचकर कहा था कि पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा तथा उक्त अध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि यह मामला कई दिनों से चल रहा है। शुरुआत में कॉलेज ने पुलिस को आश्वासन दिया था कि वे पांच दिनों में जांच समिति की रिपोर्ट पूरी कर देंगे। कुछ दिन पहले, लड़की और उसके दोस्तों ने मुझे इस घटना के बारे में बताया था।
तब मैंने प्रिंसिपल और एसपी से बात की। प्रिंसिपल ने कहा कि जांच समिति मामले की जांच कर रही है और पांच दिनों के भीतर वे इसे सुलझा लेंगे। लड़की ने मुझे बताया था कि उसने इस वजह से पहले भी एक बार आत्महत्या का प्रयास किया था।
उन्होंने कहा कि आज जब मैंने यह खबर सुनी, तो मैंने प्रिंसिपल को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जब मैंने समिति की जांच देखी, तो मुझे कई त्रुटियां नजर आईं। मैंने उनसे कहा कि आपकी जांच पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है। उनकी रिपोर्ट छात्रा के बयान से बिल्कुल मेल नहीं खाती।
यहां उल्लेखनीय है कि यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई कई बार इसी महाविद्यालय से जुड़े कई अध्यापकों के बारे में मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आता रहा है लेकिन अपने इज्जत और कहीं फेल न कर दिया जाए फेल होने के डर से यहां पर पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं इस महाविद्यालय से जुड़े अध्यापकों के विरुद्ध कोई भी शिकायत करने से डरते रहे हैं।
अब हुई कार्रवाई
ओडिशा उच्च शिक्षा विभाग ने फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप घोष तथा आरोपी अध्यापक समीर कुमार साहू पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया है तथा आरोपी अध्यापक समीर साहू को पुलिस पकड़ कर सहदेव खूंटा थाने में ले आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।