ओडिशा में 8000 महिला सहभागियों को CM ने दी साइकिल, कहा- प्रदेश के विकास के लिए माताओं ने ली हैं कई जिम्मेदारी
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को जलसाथी आहार साथी स्वच्छ साथी और सुपरवाइजर आदि को साइकिलें वितरित की। कार्यक्रम में 8000 प्रतिभागियों को साइकिलें वितरित की गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपनी माताओं की सफलता से खुश हूं।
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को जलसाथी, आहार साथी, स्वच्छ साथी और सुपरवाइजर आदि को साइकिलें वितरित की। कार्यक्रम में 8,000 प्रतिभागियों को साइकिलें वितरित की गईं।
यहां लोक सेवा भवन में एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि मैं अपनी माताओं की सफलता से खुश हूं। आपके आत्मविश्वास ने मिशन शक्ति को नंबर वन बना दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी माताएं बहुत अच्छा काम कर रही हैं।
विभिन्न हिस्सों में जाकर कर रहा हूं माताओं से मुलाकात
उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहा हूं। मैं ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में जा रहा हूं, मिशन शक्ति की माताओं से मिल रहा हूं। माताएं नवीन निवास आ रही हैं और मुझसे मिल रही हैं। माताओं की सफलता बड़ी खुशी दे रही है, माताओं के आत्मविश्वास और उत्साह ने मिशन शक्ति को नंबर एक सफल कार्यक्रम बना दिया है।
8000 माताओं को दी गई साइकिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी माताओं बहनों ने विभिन्न शहरों में बहुत सारी जिम्मेदारियां ली हैं। माताओं द्वारा किए गए कार्यों से हर कोई खुश है। राज्य सरकार ने सभी सुविधाएं प्रदान की हैं ताकि माताएं सुविधाजनक तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करें। इसी क्रम में आज 8,000 माताओं को साइकिल दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि साइकिलों से माताओं का काम और आसान हो जाएगा। ओडिशा सरकार के आवास और शहरी विकास विभाग ने मिशन शक्ति माताओं को 100 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है। ओडिशा ने अब विश्व स्तर पर अपना नाम बना लिया है। मिशन शक्ति माताओं ने इसमें बहुत योगदान दिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अच्छा काम करके ओडिशा की प्रतिष्ठा बढ़ाने का आह्वान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।