Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: सीएम पटनायक ने किया अत्याधुनिक टेनिस कोर्ट का उद्घाटन, खिलाड़ियों को अर्थ राशि देकर किया सम्मानित

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 11:03 PM (IST)

    Bhubaneswar News भुवनेश्वर कलिंग स्टेडियम नव निर्मित अत्याधुनिक टेनिस कोर्ट का मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को उद्घाटन किया। इसी के साथ ही सीएम ने एशियन टेनिस चैंपियनशिप के लोगों एवं जर्सी का भी विमोचन किया और कुछ खिलाड़ियों को अर्थ राशि से पुरस्कृत किया।

    Hero Image
    खिलाड़ियों को अर्थ राशि देकर किया सम्मानित

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। हॉकी विश्वकप के सफल आयोजन के बाद ओडिशा ने खेल के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय लिखा है। भुवनेश्वर कलिंग स्टेडियम नव निर्मित अत्याधुनिक टेनिस कोर्ट का मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को उद्घाटन किया।

    सीएम ने जर्सी और अर्थ राशि देकर किया सम्मानित

    इसी के साथ ही सीएम ने एशियन टेनिस चैंपियनशिप के लोगों एवं जर्सी का भी विमोचन किया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ खिलाड़ियों को अर्थ राशि देकर पुरस्कृत भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें मुख्य रूप से पैरा एथलेटिक्स गोल्ड मेडलिस्ट जयंती बेहेरा को 1 लाख 80 हजार रुपया, देवाशीष साहू को एक लाख रुपया, तथा स्वाधीन माझी को 1 लाख 11 हजार रुपये की अर्थराशि देकर सम्मानित किया।

    इस नए स्टेडियम में एक साथ 1500 दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं। इस नए टेनिस स्टेडियम में एशियन टेनिस चैंपियनशिप खेली जाएगी। आगामी 4 से 14 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में एशिया के 15 देशों की टीमें भाग लेंगी।

    स्टेडियम परिसर में क्या है खास

    जानकारी के मुताबिक कलिंग स्टेडियम परिसर में एक विश्व स्तरीय सम्मेलन कक्ष, लाउंज, चिकित्सा कक्ष, टूर्नामेंट निदेशक कक्ष, प्रसारण कक्ष, मीडिया सेंटर, ड्रेसिंग रूम भी है।

    नए स्टेडियम के साथ ही 10 अन्य टेनिस कोर्ट पहले से ही कलिंगा स्टेडियम परिसर में हैं। छह सिंथेटिक कोर्ट और चार क्ले कोर्ट भी हैं। एशियाई टेनिस चैंपियनशिप नए स्टेडियम में खेली जाएगी।

    प्रतियोगिता 4 से 14 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। जूनियर स्तर पर प्रतियोगिता में पंद्रह एशियाई देश भाग लेंगे। ओडिशा सितंबर में होने वाले डेविस कप की बोली में हिस्सा लेगा।