Odisha News : 17 जनवरी को ओडिशा में सरकारी छुट्टी की घोषणा, श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना का उद्घाटन करेंगे CM पटनायक
जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा परियोजना लोकार्पण समारोह के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 17 जनवरी के दिन राज्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। इस दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालय समेत स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरी में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ मंदिर की परिक्रमा परियोजना में भक्तों के शामिल होने के उद्देश्य को लेकर इस छुट्टी की घोषणा की गई है।

संवाद सूत्र, संबलपुर। पुरी स्थित महाप्रभु श्रीजगन्नाथ मंदिर के परिक्रमा परियोजना लोकार्पण समारोह के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार यानी 17 जनवरी के दिन राज्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। इस दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालय समेत स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुरी में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ मंदिर की परिक्रमा परियोजना में भक्तों के शामिल होने के उद्देश्य को लेकर इस छुट्टी की घोषणा की गई है।
महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ओड़िया अस्मिता की पहचान के साथ साथ जगत के नाथ और ओडिशा के आराध्य देव हैं। वह सर्वधर्म समन्वय के प्रतीक भी हैं। ऐसे में श्रीजगन्नाथ के भक्त इस लोकार्पण समारोह में शामिल हो सकें, इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पटनायक ने लोकार्पण समारोह के दिन सरकारी छुट्टी की घोषणा की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।