CM Kisan Yojana: ओडिशा के 52 लाख किसानों के खाते में आए 1,041 करोड़ रुपये, तुरंत करें चेक
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सीएम-किसान योजना की तीसरी किस्त जारी की जिससे 52 लाख छोटे और सीमांत किसानों को 1041 करोड़ रुपये की सहायता मिली। प्रत्येक किसान के खाते में 2 हजार रुपये भेजे गए हैं। नुआखाई पर्व को देखते हुए यह किस्त जल्दी जारी की गई। सरकार इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 4 हजार रुपये देती है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सीएम-किसान योजना की तीसरी किस्त जारी की। ओयूएटी स्थित कृषि शिक्षा सदन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर किसानों के खाते में सीधे राशि ट्रांसफर की।
नुआखाई पर्व को देखते हुए किस्त एक दिन पहले जारी की गई। हर किसान के बैंक खाते में 2 हजार रुपये भेजे गए हैं। इस बार कुल 52 लाख छोटे और सीमांत किसानों को इसका लाभ मिला है। किसानों को मिली कुल सहायता राशि 1,041 करोड़ रुपये रही।
सरकार की ओर से इस योजना के तहत हर साल दो किस्तों में 4 हजार रुपये दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि रबी फसल 2025-26 के प्रारंभिक कृषि कार्यों में किसानों के लिए बड़ी मदद साबित होगी।
किसानों को साल में 10 हजार दे रही सरकार
राज्य में 50 लाख से अधिक किसानों को प्रति वर्ष 4,000 रुपये मिल रहे हैं। पीएम किसान और सीएम किसान सहित कई योजनाओं में किसान भाइयों को प्रति वर्ष 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं।
इसमें सभी किसान चाहे वह छोटे किसान हों, मंझौले किसान हों या बड़े किसान, सभी को इसका लाभ मिल रहा है। शहरी किसानों को भी इस स्कीम के अंतर्गत शामिल किया गया है।
जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा
किसान सम्मान निधि के रूप इस राशि से किसान बीज खाद खरीदेंगे। राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास कर रही है। सिंहदेव ने कहा कि पैसा कमाने के साथ-साथ स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए जैविक खेती करने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।