ओडिशा में तेंदूपत्र हितग्राहियों को CM का उपहार, मिलेगी 111 करोड़ रुपए की सहायता; 8 लाख से अधिक को मिलेगा लाभ
तेंदूपत्र हितग्राहियों को दूसरे चरण में 111 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी। 8 लाख से अधिक लाभार्थी लाभान्वित होंगे। फसल वर्ष 2022 में सहायता की सर्वकालिक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। तेंदूपत्र हितग्राहियों को दूसरे चरण में 111 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी। 8 लाख से अधिक लाभार्थी लाभान्वित होंगे। फसल वर्ष 2022 में सहायता की सर्वकालिक रिकॉर्ड राशि 194 करोड़ रुपए है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दूसरे चरण में तेंदूपत्ता लाभार्थियों के लिए 111 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा की है। यह सहायता फसल वर्ष 2022 के लिए उपलब्ध होगी। इससे पहले, पहले चरण में 83 करोड़ रुपए की सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जा चुकी है।
7.75 लाख पत्ते तोड़ने वालों को मिलेगी सहायता
दो चरणों के साथ, तेंदूपत्ता लाभार्थियों को 194 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी, जो एक फसल वर्ष में अब तक का रिकॉर्ड है। इससे 8 लाख से अधिक तेंदूपत्ता हितग्राही लाभान्वित होंगे। 7.75 लाख तेंदूपत्ता तोड़ने वाले और 40,000 बंधुआ और सिजनल कर्मचारियों को यह सहायता मिलेगी।
तेंदूपत्ता तोड़ने वाले प्रत्येक को एक हजार रुपए की सहायता राशि के साथ पानी बोतल और सैंडल के लिए क्रमश, 200 रुपये और 160 रुपये के साथ 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी।
इसी तरह से प्रत्येक तेंदूपत्र तोड़ने वाले एवं मौसमी (सिजनल) कर्मचारियों को वित्तीय सहायता के रूप में 1,500 रुपए दिए जाएंगे।
चुनाव के बाद मिलेगी लाभार्थियों को सहायता
राज्य के जिन 22 जिलों में तेंदूपत्ता की खरीद की जा रही है, उनमें से झारसुगुड़ा को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लाभार्थियों को यह सहायता मिलेगी। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद झारसुगुड़ा के लाभार्थियों को सहायता दी जाएगी।
पहले चरण में लाभार्थियों को 83 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इस घोषणा से तेंदूपत्ता लाभार्थियों के जीवन स्तर में सुधार करने में मदद मिलेगी, जो ज्यादातर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी से हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।