ये कैसा मिड डे मील ! ओडिशा के शिक्षा मंत्री के जिले में चावल खत्म हुआ तो बच्चों को दो दिन परोसी गई मुरी-सब्जी
Odisha News राज्य के स्कूल जन शिक्षा मंत्री सुदाम मरांडी के सरकारी स्कूल में मिड डे मील में बच्चों को दो दिन मुरी-सब्जी परोसी गई। यह मामला आगिरिया पंचायत का बरहमपुर उच्च विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि स्कूल में चावल खत्म हो गया था। ऐसे में बच्चों को दो दिन मध्याह्न भोजन में सब्जी और मुरी परोसी गई।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के स्कूल में मिड डे मील योजना के नाम पर मजाक बनाने का मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील के लिए चावल खत्म हुआ तो बच्चों को मुरी (दाना) और सब्जी परोसी गई।
बता दें कि राज्य के सभी स्कूल 21 जून से चरणबद्ध तरीके से खुल गए हैं। इस बीच, मयूरभंज जिले के बेतनटी ब्लॉक के तहत आने वाली आगिरिया पंचायत का बरहमपुर उच्च विद्यालय भी खोला गया है। हालांकि, यहां पिछले दो दिनों से बच्चों को चावल और सब्जी की जगह मुरी सब्जी खाकर रहना पड़ा।
यह स्कूल जन शिक्षा मंत्री सुदाम मरांडी के जिले में आता है। मामला सामने आने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। लोगों का कहना है कि स्कूल की लापरवाही के कारण मासूमों को दो दिन मुरी-तरकारी परोसी गई।
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर बीईओ के अनुसार, शनिवार सुबह आठ बजे तक स्कूल में चावल पहुंच गया था। हालांकि, बच्चों को मुरी-सब्जी खिलाई गई। स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चों को मिड-डे मील में चावल और सब्जी नहीं दी जा सकी।
जांच के आदेश
बेतनटी प्रखंड बीईओ मालती टुडू ने कहा है कि यह बिल्कुट ठीक नहीं है। सरकारी व्यवस्था में प्रधानाध्यापक को जिम्मेदारी लेते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। घटना सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।